Home देश & राज्य उत्तराखंड Uttarakhand News: नए साल में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में सरकार,...

Uttarakhand News: नए साल में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में सरकार, जानें UCC को लेकर क्या है CM धामी का रुख

Uttarakhand News: उत्तराखंड सरकार नए साल में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समान नागरिक संहिता कानून को लागू करने के संबंध में अहम टिप्पणी की है।

0
Uttarakhand News
Uttarakhand News

Uttarakhand News: वर्ष 2024 शुरू होने से पहले ही उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने को लेकर सुर्खियां बननी शुरू हो चुकी हैं। दरअसल यूसीसी को धामी सरकार की प्राथमिकता माना जाता है और सीएम धामी ने अपने कई कार्यक्रमों में खुले मंच से इसे लागू करने की बात कही है। ऐसे में इसको लेकर खूब खबरे भी बन रही हैं। ताजा जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर यूसीसी को लागू करने को लेकर अहम बयान जारी किया है। समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उन्होंने स्पष्ट किया है कि नए साल में सरकार को यूसीसी का मसौदा प्राप्त होगा और फिर सरकार अपनी रणनीति के तहत योजना बनाकर आगे कदम बढ़ाएगी।

UCC को लेकर CM धामी का रुख

उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का रुख स्पष्ट नजर आ रहा है। उन्हें पहले भी सार्वजनिक मंचों से यूसीसी के पक्ष में अपना मत रखते हुए देखा जा चुका है। दरअसल आज सीएम धामी ने आज पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि नए साल में हमारी सरकार को यूसीसी का मसौदा प्राप्त हो जाएगा। इसके बाद से सरकार समिति द्वारा सुझाए गए मसौदे को ध्यान में रखते हुए अपनी रणनीति बनाकर आगे की योजना पर काम करेगी। दावा किया जा रहा है कि उत्तराखंड सरकार नए साल में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है और इसके तहत यूसीसी को लागू किया जा सकता है।

पहले भी कर चुके हैं UCC के संबंध में ऐलान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इससे पहले भी कई बार उत्तराखंड (Uttarakhand) में समान नागरिक संहिता (UCC) को लागू करने के संबंध में ऐलान कर चुके हैं। बीते दिनों ही हरिद्वार की पावन धरती से उन्होंने स्पष्ट किया था कि नए साल में उत्तराखंड में यूसीसी लागू किया जाएगा। इस दौरान ये जानकारी भी सामने आई थी कि यूसीसी का मसौदा तैयार करने वाली विशेषज्ञ समिति ने अपना काम पूरा कर लिया है। अब इसके रिपोर्ट के आधार पर सरकार यूसीसी के संबंध में कानून लाकर उसे जल्द लागू करने का काम करेगी। सीएम धामी के रुख से स्पष्ट है कि उनकी सरकार इस नए साल में यूसीसी को लागू करेगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version