शनिवार, सितम्बर 7, 2024
होमदेश & राज्यउत्तराखंडUttarakhand News: केन्द्र की इस खास योजना से गांवों को सशक्त कर...

Uttarakhand News: केन्द्र की इस खास योजना से गांवों को सशक्त कर रही धामी सरकार, उद्यम के साथ रोजगार को मिला बढ़ावा

Date:

Related stories

Uttarakhand News: CM Dhami को SC की ‘सुप्रीम’ फटकार, विवादास्पद IFS अधिकारी की नियुक्ति को लेकर की अहम टिप्पणी

Uttarakhand News: उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी राहुल की राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक के रूप में नियुक्ति से जुड़े मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) को कड़ी फटकार लगाई है।

Uttarakhand News: नैनीताल के लिए इस खास परियोजना को शासन की मंजूरी, जानें कैसे हल्द्वानी में जाम से मिलेगी निजात?

Uttarakhand News: उत्तराखंड सरकार की ओर से आज नैनीताल व हल्द्वानी के मध्य कनेक्टिविटी को और बेहतर करने के क्रम में बड़ा निर्णय लिया है। उत्तराखंड शासन की ओर से मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर नैनीताल के कालाढूंगी के तहत पनचक्की चौराहे से कमलुवागांजा तक 8.2 किमी लम्बी नहर कवरिंग के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

Kedarnath Viral Video: खौफनाक! केदारनाथ में आसमान से जमीन पर अचानक गिरा हेलीकॉप्टर, वीडियो देख कांप जाएगी रूह

Kedarnath Viral Video: उत्तराखंड के सुदूर पहाड़ी इलाकों में बसी केदारनाथ घाटी आज इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी है। दरअसल केदारनाथ घाटी से जुड़ा एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें आसमान से एक हेलीकॉप्टर को गिरते देखा जा सकता है।

Uttarakhand News: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) के नेतृत्व में चल रही सरकार लगातार राज्य को सशक्त करने की तैयारी में है। इस क्रम में सुदूर पर्वतीय इलाकों में बसे गांवों को भी विकास के मुख्यधारा से जोड़ने की तैयारी चल रही है।

उत्तराखंड (Uttarakhand News) सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक केन्द्र की “ग्राम्य विकास स्मार्ट विलेज” योजना से राज्य के सशक्त हो रहे हैं। इसके तहत गांवों में उद्यम के साथ रोजगार भी बढ़ रहा है और युवाओं के समक्ष तमाम अवसरों का द्वार खुल रहा है।

सशक्त हो रहे गांव

उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों में बसे गांव आज के दिन में सशक्त हो रहे हैं। इसमें केन्द्र सरकार की “ग्राम्य विकास स्मार्ट विलेज” योजना अपना अहम योगदान दे रही है। धामी सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस खास योजना के तहत अब तक उत्तराखंड के स्वयं सहायता समूहों, ग्राम संगठनों एवं क्लस्टर संगठनों में कुल 252 उद्यमों की स्थापना की जा चुकी है।

धामी सरकार के इस खास पहल से विभिन्न गांवों के 7756 सदस्यों को स्वरोजगार से भी जोड़ा गया है। दावा किया जा रहा है कि केन्द्र की ये योजना उत्तराखंड के सुदूर पर्वतीय इलाकों में बसे गांवों के लिए वरदान साबित हो रही है और इसकी मदद से युवा से लेकर महिला व पुरुष वर्ग तक को लाभवान्वित किया जा रहा है।

गांवों को मुख्यधारा में जोड़ने की कवायद

उत्तराखंड सरकार राज्य के विभिन्न इलाकों में स्थित गांवों को मुख्यधारा से जोड़ने की कवायद कर रही है। इस क्रम में गांवों में कनेक्टिविटि को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। दावा किया जा रहा है जब सुदूर पर्वतीय इलाकों में बसे गांवों तक कनेक्टिविटि का बेहतर माध्यम उपलब्ध होगा तो विकास की राह आसान हो सकेगी। इससे शिक्षा, स्वास्थ्य समेत तमाम मूलभूत सुविधाओं को गांव तक पहुंचाना आसान हो सकेगा।

ग्राम्य विकास स्मार्ट विलेज योजना के अंतर्गत स्वरोजगार के इंतजाम भी किए जा रहे हैं ताकि युवा भटकने की बजाय अपने उज्जवल भविष्य के लिए कुछ कर सके और देवभूमि के विकास में अपना योगदान दे सके।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories