Saturday, May 24, 2025
Homeख़ास खबरेंMukhyamantri Krishak Samridhi Yojana: यूपी में किसानों को सौगात! सस्ती दरों पर...

Mukhyamantri Krishak Samridhi Yojana: यूपी में किसानों को सौगात! सस्ती दरों पर मिलेगा कृषि लोन, 5 साल की होगी अवधि, चेक करें डिटेल्स

Date:

Related stories

Mukhyamantri Krishak Samridhi Yojana: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश तेजी से विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है। राज्य के किसानों, युवाओं और नौजवानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसका असर अब उत्तर प्रदेश की विकास दर में देखा जा सकता है। कृषि उपज से लेकर छोटे उद्योगों तक, हर क्षेत्र में तरक्की हुई है। इन सबके बीच योगी सरकार मुख्यमंत्री Krishak Samridhi Yojana शुरू करने जा रही है। इस योजना के तहत किसानों को सस्ती दरों पर Krishi Loan उपलब्ध कराया जाएगा। इससे उत्तर प्रदेश के छोटे और सीमांत किसानों की आय बढ़ेगी और उनका आर्थिक सशक्तिकरण होगा।

Mukhyamantri Krishak Samridhi Yojana को लेकर CM Yogi का निर्देश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने नाबार्ड के साथ सहकारी बैंकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि योजना का क्रियान्वयन प्रभावी और समयबद्ध हो। इसके लिए सहकारी बैंकों की Krishi Loan वितरण क्षमता बढ़ानी होगी और शाखाओं का आधुनिकीकरण सुनिश्चित करना होगा।

Mukhyamantri Krishak Samridhi Yojana के तहत UP में सस्ते दर पर मिलेगा Loan

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना का संचालन Uttar Pradesh सहकारी ग्राम विकास बैंक के जरिए किया जाएगा। बैंक की जिम्मेदारी किसानों को न्यूनतम ब्याज दर पर लंबी अवधि का लोन देने की होगी। इस योजना के तहत योगी सरकार किसानों को ब्याज पर सब्सिडी की रकम देगी। ताकि Kheti Kisani के लिए लिया गया यह लोन बेहद सस्ती दर पर उपलब्ध हो। वहीं बताया जा रहा है कि बैंक की ओर से किसानों को यह कृषि लोन 5 साल और उससे अधिक अवधि के लिए भी दिया जा सकता है।

मालूम हो कि सहकारी ग्राम विकास बैंक को नाबार्ड से करीब 8 फीसदी ब्याज दर पर लोन मिलता है। वहीं अन्य मामलों में बैंक 11 फीसदी की दर से किसानों को लोन बांटता रहा है। लेकिन मुख्यमंत्री Krishak Samridhi Yojana के तहत मिलने वाला Crop Loan सरकारी सब्सिडी के बाद अधिकतम 3 से 5 फीसदी की दर पर मिल सकता है।

ये भी पढ़ें: KEA KCET Result 2025: कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट होगा जारी! यहां जानें चेक करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories