शनिवार, सितम्बर 7, 2024
होमख़ास खबरेंभारतीय महिला पहलवान Vinesh Phogat ने स्वर्ण मंदिर में लगाई अरदास, कहा...

भारतीय महिला पहलवान Vinesh Phogat ने स्वर्ण मंदिर में लगाई अरदास, कहा ‘वाहेगुरू मुझे शक्ति प्रदान…’, जानें डिटेल

Date:

Related stories

Haryana Assembly Election 2024: Vinesh Phogat, Bajrang Punia के Congress ज्वाइन करने पर BJP की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। इससे पूर्व राज्य का सियासी पारा लगातार चढ़ता नजर आ रहा है।

Punjab News: किसानों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध पंजाब सरकार! CM Mann के अहम आश्वासन के बाद विरोध प्रदर्शन समाप्त

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान किसानों के हितों की रक्षा को लेकर हर वक्त प्रतिबद्ध नजर आते हैं। सीएम मान खुले मंचों से किसानों के हित में फैसले लेने और उन पर अमल करने की बात करते हैं।

Punjab News: शिक्षा के क्षेत्र में ‘मान सरकार’ का बड़ा फैसला, अध्यापकों की आरजी ड्यूटी को लेकर जारी हुए ये अहम आदेश

Punjab News: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक बदलाव कर सुविधाओं को और बेहतर करने की कोशिश कर रही है।

कुश्ती के बाद सियासी पारी खेलने को तैयार Vinesh Phogat और Bajrang Punia, आज लेंगे Congress की सदस्यता

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कुश्ती पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।

Vinesh Phogat: भारतीय महिला पलवान Vinesh Phogat आज अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंची। इसी दौरान उन्होंने मीडिया से भी बात की। मालूम हो कि विनेश फोगाट का पिछला महीना काफी उतार चढ़ाव वाला रहा। विनेश आज हरमंदिर साहिब पहुंची, जहां उन्होंने वाहेगुरू के आगे माथा टेका। गौरतलब है कि पेरिस ओलंपिक 2024 के 53 किलोग्राम के फ्रीस्टाइल कुश्ती मुकाबले के फाइनल में ओलंपिक संघ ने विनेश फोगाट 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया था। जिसके बाद विनेश को खाली हाथ भारत वापस लौटना पड़ा।

मैं सकारात्मक महसूस कर रही हूं

स्वर्ण मंदिर में प्रार्थना करने के बाद मीडिया से बात करते हुए विनेश फोगाट ने कहा कि “यहां आकर मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं।

मैं सकारात्मक ऊर्जा महसूस कर रही हूं। मैंने वाहेगुरु से मुझे शक्ति देने की प्रार्थना की हमारे सभी प्रियजन स्वस्थ रहें, हमारा देश सुरक्षित रहे और प्रगति करता रहे। मैंने वाहेगुरु से हमारा मार्गदर्शन करने और मानवता के लिए सही दिशा में काम करने में मदद करने का आशीर्वाद मांगा है”।

Vinesh Phogat को किया गया सम्मानित

बता दें कि तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि विनेश फोगाट ने भारत का नाम रोशन किया है, इसीलिए आज उन्हें सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस बार भी विनेश ओलंपिक से हारकर नहीं, बल्कि जीतकर आई हैं। इस कारण वे हर सम्मान की हकदार हैं।

क्या हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ेंगी Vinesh Phogat ?

मालूम हो कि हरियाणा में चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। वहीं अब कयास लगाए जा रहे है कि विनेश फोगाट हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ सकती है। हालांकि विनेश फोगाट की तरफ से इसे लेकर अभी तक किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Latest stories