Waqf Bill Protest: सड़कों पर हुंकार है और आगजनी के कारण धुंए का गुब्बार उठता नजर आ रहा है। ये सब कुछ हो रहा है वक्फ बिल के विरोध में। अहमदाबाद और कोलकाता में मुस्लिम संगठन सड़क पर हैं और वक्फ बिल के खिलाफ प्रदर्शन को अंजाद दे रहे हैं। ममता बनर्जी के गढ़ बंगाल में अन्य कुछ जगहों से भी वक्फ बिल प्रोटेस्ट से जुड़ी खबरें आ रही हैं। Waqf Bill Protest के दौरान कोलकाता में सड़क पर मुस्लिम संगठनों द्वारा आगजनी की गई है। इससे जुड़े विजुअल भी सामने आए हैं जिसको लेकर जोरों की चर्चा है। बंगाल से गुजरात तक वक्फ बिल के विरोध में हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच संशोधित विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती भी दे दी गई है।
बंगाल से गुजरात कर Waqf Bill Protest को लेकर सड़क पर उतरे मुस्लिम संगठन
कोलकाता और अहदाबाद की सड़कों पर वक्फ बिल और मोदी सरकार के खिलाफ उठते आवाज की गूंज सुनी जा सकती है। ममता बनर्जी के गढ़ पश्चिम बंगाल की इस राजधानी में सैकड़ों की तादाद में मुस्मिल समुदाय के लोगों ने Waqf Bill Protest में हिस्सा लिया है। इस दौरान प्रदर्शवकारियों ने सड़क पर कुछ जलाया भी जिसके कारण धुंआ-धुंआ नजर आया।
एएनआई की ओर से प्रदर्शन से जुड़ा वीडियो जारी किया गया है। वीडियो में गुजरात में स्थित अहमदाबाद में जुटे मुस्लिम समुदाय के लोगों को देखा जा सकता है। पीएम नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के गृह राज्य में वक्फ बिल प्रोटेस्ट का होना अब सुर्खियों का विषय बन गया है।
जम्मू-कश्मीर से लेकर राष्ट्रीय राजधानी तक संशोधित विधेयक पर मचा घमासान
एक नया मोड़ सामने आ गया है और ये स्पष्ट है कि वक्फ बिल को लेकर छिड़ी जंग न्यायालय तक जाएगी। कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने संसद द्वारा पारित वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 को चुनौती देते हुए सर्वोच्च न्यायालय का रुख किया है। कांग्रेस सांसद बीके हरिप्रसाद ने भी कहा है कि “यह विधेयक लोकसभा और राज्यसभा में सिर्फ इसलिए पारित किया गया क्योंकि उनके पास संख्याबल है। यह पूरी तरह से असंवैधानिक है। कांग्रेस इस विधेयक के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ेगी।”
श्रीनगर से हुंकार भरते हुए पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि “यह अल्पसंख्यकों और मुसलमानों की संस्था है और इसे इस तरह से ध्वस्त करना और संसद में पारित करना, मेरा मानना है कि डकैती के बराबर है, जो बहुत गलत है और ऐसा नहीं होना चाहिए।”
वहीं Waqf Bill Protest से इतर बीजेपी खेमे में खुशी की लहर है। सीएम नायब सैनी का कहना है कि “मेरा मानना है कि कांग्रेस ने अपने राजनीतिक लाभ के लिए वक्फ में कुछ संशोधन किए, जिससे समाज और वक्फ दोनों को नुकसान हुआ। कांग्रेस लोगों को भड़काने का काम कर रही है। वक्फ संशोधन विधेयक से वक्फ की जमीन सुरक्षित रहेगी। कांग्रेस ने हमेशा वोट बैंक की राजनीति की है।”
मनोज तिवारी का कहना है कि “उनकी खुशी देखिए जिनकी जमीनों पर वक्फ ने गलत तरीके से कब्जा कर लिया था। वे सभी धर्मों के लोग हैं, और क्या कांग्रेस कभी इन लोगों का दर्द समझ सकती है? कांग्रेस तुष्टीकरण में अंधी हो गई है। वक्फ विधेयक का पारित होना देश के 140 करोड़ लोगों के लिए राहत की बात है।” ऐसे में BJP का रुख स्पष्ट है और पार्टी वक्फ बिल के समर्थन में मजबूती से मोर्चा संभाले हुए है।