West Bengal Holi 2025: होली का रंग सियासी गलियारों में भी सर चढ़कर बोल रहा है। कहीं विरोध के स्वर गूंज रहे हैं, तो कहीं राजनीतिक मतभेद को भूल प्रतिद्वंदी एक-दूजे के गले लग रहे हैं। एक ताजा प्रकरण पश्चिम बंगाल से आया है जहां BJP द्वारा सीएम ममता बनर्जी की जमकर आलोचना की जा रही है। वेस्ट बंगाल होली 2025 से पहले Mamata Banerjee की टीएमसी सरकार ने शांतिनिकेतन के सोनाझुरी हाट में होली समारोह पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसको लेकर BJP बंगाल सरकार पर हलावर है। West Bengal Holi 2025 पर लगे प्रतिबंधों का हवाला देते हुए बीजेपी नेता व मंत्री सुकांत मजूमदार ने ममता बनर्जी पर तुष्टिकरण के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने तल्ख भाव में कहा है कि पश्चिम बंगाल को इस्लाम की भूमि नहीं बनने देंगे।
West Bengal Holi 2025 सीएम ममता बनर्जी पर हमलावर हुई BJP
टीएमसी सरकार द्वारा शांतिनिकेतन के सोनाझुरी हाट में होली समारोह पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके पीछे हरियाली को बनाए रखने का तर्क दिया गया है। Mamata Banerjee सरकार के इस आदेश पर BJP में रोष है। केन्द्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने West Bengal Holi 2025 पर लगे प्रतिबंधों को लेकर बंगाल सरकार पर तुष्टिकरण के आरोप लगाए हैं।
उनका कहना है कि “पश्चिम बंगाल सरकार लंबे समय से तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है क्योंकि ममता बनर्जी जानती हैं कि मुस्लिम कट्टरपंथी वोट बैंक उन्हें चुनाव जीतने में मदद करता है। मैं पश्चिम बंगाल के हिंदुओं से कहना चाहूंगा कि वे पूरे उत्साह के साथ होली मनाएं। हम पुलिस द्वारा बनाई गई बाधाओं के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे। ममता बनर्जी जैसे लोग चाहे जितनी भी कोशिश कर लें, वे पश्चिम बंगाल को इस्लाम की भूमि नहीं बना सकते।”
होली पर प्रतिबंध के पीछे बंगाल सरकार का तर्क
बंगाल सरकार की ओर से बोलपुर के डीविजलन फॉरेस्ट ऑफिसर राहुल कुमार ने इस प्रकरण में अपना पक्ष रखा है। उनका कहना है कि “यूनेस्को की विरासत स्थिति को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय के अधिकारी होली पर लाखों लोगों के लिए कैंपस क्षेत्र को नहीं खोल सकते।” सरकार का कहना है कि Holi के दिन सोनाझुरी हाट को किसी तरह का पर्यावरणीय नुकसान न हो, इसके लिए एहतियात के तौर पर ये निर्णय लिया गया है। फिलहाल इस मामले पर सियासत भी हो रही है और सत्ता-विपक्ष की ओर से आरोप-प्रत्यारोप की बौछार जारी है।