सोमवार, दिसम्बर 15, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशDelhi Dehradun Expressway पूरा होने के बाद भी क्यों नहीं खुल रहा?...

Delhi Dehradun Expressway पूरा होने के बाद भी क्यों नहीं खुल रहा? जानें दिल्ली और उत्तराखंड वालों को कब मिलेगी राहत?

Date:

Related stories

Delhi Dehradun Expressway: दिल्ली और उत्तराखंड की बीच की दूरी को कम करने वाला एक्सप्रेस वे का इंतजार कर रहे लोगों को अभी थोड़ा और रुकना पड़ेगा। खबरों की मानें तो दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे का उद्घाटन इस साल नहीं होगा बल्कि इसकी डेट को बढ़ा दिया गया है। इस एक्सप्रेसवे के बनने से दोनों शहरों के बीच की दूरी 6 घंटों से घटकर सिर्फ ढाई घंटे रह जाएगी। ये सड़क 6 लेन की है। करीब 210 किलोमीटर तक बन रहे दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का बजट लगभग 11,868.6 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। इसके उद्घाटान को लेकर मीडिया रिपोर्टस में अब नया दावा किया जा रहा है।

Delhi Dehradun Expressway खुलने में क्यों हो रही देरी?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की तरफ से जानकारी दी गई है कि, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे का काम लगभग पूरा हो चुका है। इसे साल 2026 तक सार्वजनिक तौर पर खोल दिया जाएगा। पूरी तरह से बनकर तैयार इस एक्सप्रेसवे का काम ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रसेव पर लगभग 70 मीटर तक बन रही सर्विस रोड के कारण रुका हुआ है। खबरों की मानें तो यहां पर कुछ कानूनी कारण है, जिसकी वजह से ये काम लटका हुआ है। जिसकी वजह से इसकी तारीख को बढ़ाया जा सकता है।

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की खासियत

दिल्ली देहरादून एक्सप्रसे वे का रूट दिल्ली के अक्षरधाम बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली ,सहारनपुर और देहरादून तक है। लेकिन अभी इस एक्सप्रेसवे को सिर्फ अक्षरधाम से बागपत तक 32 किलोमीटर तक ही खोला गया है। साल 2026 तक इसे संपूर्ण रुप से खोला जा सकता है। इस एक्सप्रेसवे के खुलते ही दिल्ली से उत्तराखंड जाने वालों के लिए एक सुविधा से भरा रास्ता खुल जाएगा। इस रुट पर ट्रैफिक जाम भी नहीं लगेगा। क्योंकि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर लगने वाले जाम से राहत मिलेगी। ये सड़क राजाजी नेशनल पार्क को भी कनेक्ट करती है। जानवरों की सुरक्षा के लिए यहां पर 12 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया गया है। इस रुट पर सुरक्षा के लिए सीसीटीवी के साथ मेकिडल, होटल पार्किग सहित तमाम जरुरी सुविधाएं उललब्ध होंगी।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories