Home ख़ास खबरें ‘Rahul Gandhi पीएम मोदी से नफरत करते..,’ Operation Sindoor पर नेता प्रतिपक्ष...

‘Rahul Gandhi पीएम मोदी से नफरत करते..,’ Operation Sindoor पर नेता प्रतिपक्ष के सवालों के बाद BJP का काउंटर अटैक; Congress को घेरा

लगातार सवालों के अंबार लगा रहे Rahul Gandhi पर बीजेपी का काउंटर अटैक सामने आया है। बीजेपी प्रवक्ता और पार्टी महासचिव तरुण चुघ ने राहुल गांधी को घेरते हुए उनकी मंसा पर सवाल खड़ा किए हैं।

0
Rahul Gandhi
Picture Credit: गूगल (राहुल गांधी & पीएम नरेन्द्र मोदी - सांकेतिक तस्वीर)

Rahul Gandhi: आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है और बीजेपी भी अब खुलकर अडिग रवैया अपनाए नेता प्रतिपक्ष को निशाने पर ले रही है। विदेश मंत्री एस जयशंकर को JJ का तमगा देने वाले Rahul Gandhi को बीजेपी ने निशाने पर लिया है। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा है कि राहुल गांधी पीएम मोदी से नफरत करते-करते 140 करोड़ भारतीयों से नफरत क्यों करने लगे हैं? Operation Sindoor को लेकर उठ रहे तमाम सवालों का जिक्र करते हुए BJP प्रवक्ता ने नेता प्रतिपक्ष के साथ Congress अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी घेरा है।

Operation Sindoor पर Rahul Gandhi के सवालों के बाद BJP का काउंटर अटैक

तमाम आरोपों की फेहरिस्त के साथ बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने एक बार फिर राहुल गांधी को घेरा है। विदेश मंत्री पर नेता प्रतिपक्ष द्वारा उठाए गए सवाल का जिक्र करते हुए BJP प्रवक्ता ने कहा कि “राहुल गांधी के निर्देश पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर एक छोटा युद्ध है। कांग्रेस के चरित्र और लापरवाह रवैये को देखते हुए यह कहना गलत नहीं है कि अगर कोई भारत के साथ गद्दारी कर रहा है तो वो राहुल गांधी हैं।”

बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि “जब ऑपरेशन सिंदूर चल रहा है, तब राहुल गांधी लापरवाह बयान दे रहे हैं। वह पूछ रहे हैं कि कितने IAF जेट गिरे हैं। 11 मई को प्रेस वार्ता के दौरान एयर मार्शल भारती ने कहा, हम युद्ध की स्थिति में हैं, हमारे लिए उस सवाल का जवाब देना समझदारी नहीं है। राहुल गांधी पाकिस्तान के साथ बातचीत में व्यस्त लग रहे हैं कि कैसे भारतीय और सेना का मनोबल कमजोर किया जाए। आज पाकिस्तान की एक नेता मरियम नवाज ने बयान दिया कि 6 और 7 मई की रात और 9 मई को भारत की कार्रवाई के कारण पाकिस्तान को भारी नुकसान उठाना पड़ा। ऐसे समय में विपक्ष के नेता और ‘निशान ए पाकिस्तान’ राहुल गांधी क्या कह रहे हैं?”

BJP की नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को नसीहत

कई तरह के सवाल उठाकर विदेश मंत्री एस जयशंकर को घेर रहे Rahul Gandhi को बीजेपी ने नसीहत दी है। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा है कि “आप विदेश मंत्रालय की ब्रीफिंग की सर्वदलीय बैठक में कोई भी सवाल पूछ सकते हैं। आपके सवालों का जवाब दिया जा सकता है, लेकिन Rahul Gandhi की ऐसी हरकतें मासूमियत नहीं हैं। इसे राहुल गांधी का बचपना कहकर नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, जिसके लिए वे जाने जाते हैं। जब बात देश की हो तो हर बयान का वजन होता है और अगर इससे देश को नुकसान पहुंचता है तो उसका पर्दाफाश किया जाएगा। राहुल गांधी पीएम मोदी से नफरत करते-करते 140 करोड़ भारतीयों से नफरत क्यों करने लगे हैं?”

पार्टी महासचिव तरुण चुघ ने भी Rahul Gandhi को निशाने पर लेते हुए कहा है कि “आज पाकिस्तान की गलियों में भारतीय सेना का परचम गूंज रहा है। जो लोग निहत्थे मासूमों के ‘सिंदूर’ को मिटाने निकले थे, हमारी बहादुर सेना ने उन्हें मिट्टी में मिला दिया। जो लोग भारत का खून बहाते थे, उनसे इसकी कीमत चुकाई जा रही है। ये नया भारत है, जो अपना रौद्र रूप दिखाना जानता है और सैकड़ों किलोमीटर तक घुसकर आतंकी ठिकानों को नष्ट करना जानता है। ये ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक नजरिया नहीं है, ये पूरे भारत की भावना है, जो आज हमारी सेना ने दिखाई है। और भारत के 140 करोड़ नागरिकों को अपनी सेना के शौर्य और पराक्रम पर गर्व है।”

Exit mobile version