Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंक्या INDIA Alliance के साथ Congress आलाकमान की भी उड़ेगी नींद? PM...

क्या INDIA Alliance के साथ Congress आलाकमान की भी उड़ेगी नींद? PM Modi संग Shashi Tharoor की मुलाकात ने छेड़ी नई चर्चा

Date:

Related stories

Shashi Tharoor: बदलते दौर में सियासी तापमान भी तेजी से चढ़ रहा है। जहां एक ओर पहलगाम मुद्दे पर चर्चा छिड़ी है वहीं केरल के राजनीतिक गलियारों से आई एक तस्वीर ने नई चर्चा को छेड़ दिया है। दरअसल, धुर विरोधी कहे जाने वाले दो विचारों के नेता का मिलना कई संभावनाओं की ओर इशारा कर रहा है। यहां बात शशि थरूर और पीएम मोदी के बीच हुई मुलाकात के संदर्भ में हो रही है। तिरुवनंतपुरम पहुंचे पीएम मोदी के एक कार्यक्रम में कांग्रेस सांसद Shashi Tharoor ने भी शिरकत की है। इस कार्यक्रम के दौरान PM Modi ने खुद विपक्षी गठबंधन और कांग्रेस को लेकर ऐसा कुछ कहा है कि सियासी गलियारों में उसकी खूब चर्चा हो रही है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या ये मुलाकात INDIA Alliance के साथ Congress आलाकमान भी नींद उड़ाएगी?

PM Modi संग Shashi Tharoor की मुलाकात ने छेड़ी नई चर्चा

तमाम नई संभावनाओं को जन्म देने वाली एक मुलाकात केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में हुई है। एक मंच पर विभिन्न विचारों के साथ राजनीति करने वाले नेताओं का मिलना चर्चा का नया विषय बना हुआ है। पीएम मोदी के साथ सांसद शशि थरूर और मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने मंच साझा किया है। पीएम मोदी ने तिरुवनंतपुरम में विझिनजम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह का उद्घाटन करते हुए कहा कि यहां Shashi Tharoor और पिनरई विजयन बैठे हैं। ये दृश्य कई लोगों की नींद हराम करेगा। पीएम मोदी का इशारा कांग्रेस और INDIA Alliance की ओर था। दरअसल, पिनरई विजयन जहां एक ओर विपक्षी गठबंधन के मुख्य साझेदार रहे हैं, तो वहीं शशि थरूर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं। यही वजह है कि सवाल विपक्षी गठबंधन और कांग्रेस आलाकमान पर उठ रहे हैं कि क्या ये मुलाकात इनकी नींद उड़ाएगी।

शशि थरूर की BJP से नजदीकियों पर पहले भी उठ चुके हैं गंभीर सवाल

चाहें पीयूष गोयल के साथ ली गई सेल्फी हो या मोदी सरकार की वैक्सीन पॉलिसी की तारीफ। Shashi Tharoor दोनों मौके पर अंदरखाने कांग्रेसियों के निशाने पर आ चुके हैं। बीते दिनों ही पहलगाम आतंकी हमले पर बयान देकर सांकेतिक रूप से वर्तमान सरकार का बचाव किया था। वहीं उनकी पार्टी कांग्रेस आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार को घेरने में लगी है। ऐसे में जब कई मौकों पर शशि थरूर खुद केन्द्र के नजदीक जाते नजर आए हैं, तो सवाल उठना लाजमी है। हालांकि, उन्होंने अपनी तरफ से स्पष्ट कर दिया है कि सारी बातें अफवाह का हिस्सा हैं और वे कांग्रेस को छोड़ कहीं इधर-उधर नहीं होने वाले हैं। हालांकि, सियासत में भला कहां कोई ऐसे मुद्दों को उठाने से चुकता है। यही वजह है कि Shashi Tharoor जब-जब केन्द्र के नजदीक जाते नजर आते हैं, तो सवालों का अंबार लगना शुरू होता है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories