Sunday, March 16, 2025
Homeख़ास खबरेंक्या कर्नाटक के 'एकनाथ शिंदे' बनेंगे डिप्टी CM DK Shivakumar? Sadhguru के...

क्या कर्नाटक के ‘एकनाथ शिंदे’ बनेंगे डिप्टी CM DK Shivakumar? Sadhguru के योग केन्द्र में Amit Shah संग उपस्थिति को लेकर उठे सवाल

Date:

Related stories

DK Shivakumar: कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, क्योंकि कर्नाटक की राजनीति में सियासी भूचाल आने की संभावना तेज हो गई है। दरअसल, आज महा शिवरात्री पर कोयंबटूर में स्थित सद्गुरु के ईशा फाउंडेशन के योग केन्द्र में खास कार्यक्रम का आयोजन है। इसमें गृह मंत्री Amit Shah और कथित रूप से कांग्रेस से नाराज चल रहे डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार की शिरकत होनी है। ऐसे में दोनों नेताओं के मुलाकात के आसार भी जताए जा रहे हैं।

सनद रहे कि ये वही डीके शिवकुमार हैं जो पिछले दिनों महाकुंभ प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगाने को लेकर सुर्खियों में रहे थे। अब बड़ा सवाल है कि क्या BJP कथित रूप से सीएम सिद्धरमैया से नाराज चल रहे DK Shivakumar को विश्वास में ले सकती है? क्या महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के जैसा डीके शिवकुमार के लिए भी सियासी बिसात बिछाई जा रही है? तो आइए इस लेख के माध्यम से सोशल मीडिया पर उठ रहे तमाम सवालों का जवाब देते हैं।

क्या कर्नाटक के ‘एकनाथ शिंदे’ बनेंगे डिप्टी CM DK Shivakumar?

बगैर किसी लाग लपेट के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने बीजेपी से बढ़ती नजदीकियों को लेकर चल रही खबरों का खंडन किया है। उनका कहना है कि “मैंने कुछ मीडिया संस्थान और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखा है और मेरे दोस्त फोन करके मुझसे पूछ रहे हैं कि क्या मैं बीजेपी के करीब आ रहा हूं। मैं जन्मजात कांग्रेसी हूं। महाकुंभ में जाना मेरी आस्था है और मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं। इस तरह की अटकलें मेरे करीब भी नहीं आतीं। मैं बीजेपी के आरोपों को गंभीरता से नहीं लेता हूं।”

ईशा फाउंडेशन में अपने दौरे को लेकर DK Shivakumar का कहना है कि “मेरी यात्रा की पहले ही आलोचना हो चुकी है। मुझे सद्गुरु ने आमंत्रित किया है, इसलिए मैं वहां जाऊंगा। पिछले साल मेरी बेटी ने वहां का दौरा किया था। सद्गुरु जग्गी वासुदेव मैसूर के एक आध्यात्मिक बुद्धिजीवी हैं। मैं एक जन्मजात हिंदू हूं जो सभी धर्मों से प्यार करता है। ईशा फाउंडेशन में मेरी यात्रा का मतलब यह नहीं है कि मैं भाजपा के करीब आ रहा हूं। उन्हें पता होना चाहिए कि मैं अमित शाह से कभी नहीं मिला हूं।” ऐसे में डीके शिवकुमार ने उन सभी दांवो का खंडन किया है जिसमें BJP से उनकी बढ़ती नजदीकियों को बताया जा रहा था। डीके शिवकुमार के वर्तमान बयान से स्पष्ट है कि वे जहां हैं, वहीं रहेंगे और दूसरे एकनाथ शिंदे नही बनेंगे।

BJP से डीके शिवकुमार की बढ़ती नजदीकियों को कैसे मिली रफ्तार?

कथित रूप से डीके शिवकुमार के सीएम बनने की बातें सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रही हैं। दावा किया गया कि डिप्टी सीएम, मुख्यमंत्री सिद्धरमैया से खफा चल रहे हैं। MUDA स्कैम में सिद्धरमैया का नाम उछलने और फिर क्लिन चिट मिलने तक कई तरह की अटकले चलीं। कई टिप्पणीकारों ने यहां तक कहा यदि DK Shivakumar ने एकनाथ शिंदे के तर्ज पर बगावत की, तो बीजेपी उन्हें कर्नाटक का सीएम बना सकती है। हालांकि, ये सभी बातें कयासबाजी का हिस्सा थीं जिसका खंडन कर डिप्टी सीएम ने अपने आलोचकों के मुंह पर करारा तमाचा जड़ा है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories