Home ख़ास खबरें पाकिस्तान, बांग्लादेश से चल रहे कांग्रेस समर्थक और हिंदू विरोधी X हैंडल!...

पाकिस्तान, बांग्लादेश से चल रहे कांग्रेस समर्थक और हिंदू विरोधी X हैंडल! एलन मस्क के प्लेटफॉर्म पर अपडेटेड फीचर से भूचाल; बीजेपी ने साधा निशाना

X Location Feature में हुए बदलाव से भारत में सनसनी सी मची है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने तमाम एक्स हैंडल का जिक्र करते हुए उन्हें पाकिस्तान, बांग्लादेश या अन्य एशियाई देशों से संचालित करने का आरोप लगाया है। इनमें कुछ हैंडल कांग्रेस समर्थक, तो कुछ हिंदू विरोधी हैं।

X Location Feature
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

X Location Feature: मशहूर उद्योगपति एलन मस्क के प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बड़ा बदलाव हुआ है जिससे भारत में सनसनी मची है। दरअसल, एक्स के लोकेशन फीचर में बड़ा बदलाव हुआ है जो चर्चा का विषय बना है। इसके तहत यूजर की लोकेशन पता चल रही है। इस एक बदलाव के बाद कथित रूप से कई ऐसे हैंडल मिले हैं जो कांग्रेस समर्थक, हिंदू विरोधी और विभाजनकारी जाति-आधारित हैं।

इन हैंडल का संचालन पाकिस्तान, बांग्लादेश व अन्य एशियाई देशों से होता प्रतीत हो रहा है। बीजेपी इस प्रकरण को लेकर विपक्ष पर हमलावर है और उनकी मंशा पर सवाल खड़ी कर रही है। बीजेपी नेता अमित मालवीय का कहना है कि भारत को देश को भीतर से तोड़ने के लिए बनाए गए इस नेटवर्क के खिलाफ सतर्क रहना होगा।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X Location Feature में बदलाव से भारत में भूचाल!

ऐसे तमाम एक्स हैंडल सामने आ गए हैं जो भारत के बजाय पाकिस्तान, बांग्लादेश से संचालित किए जा रहे थे और अपने एजेंडे पर काम कर रहे थे। ये संभव हुआ है एलन मस्क के एक फैसले से जिसमें उन्होंने एक्स पर वास्तविक लोकेशन बताने का काम किया है। इसके बाद भारत में भूचाल की स्थिति है। दरअसल, कई ऐसे एक्स हैंडल सामने आए हैं जो क्रांग्रेस समर्थक, हिंदू विरोधी और जाति आधारित एजेंडे पर काम करते हैं।

हालांकि, उनका संचालन भारत से नहीं, बल्कि पाकिस्तान, बांग्लादेश व अन्य एशियाई देशों से होता है। दावा किया जा रहा है कि फेक हैंडल वाले बार-बार अपनी पहचान छिपाने के लिए यूजरनेम भी बदले हैं। इस बड़े घटनाक्रम ने भारत में सनसनी मचा दी है और सियासी गलियारों का तापमान चढ़ा है।

बीजेपी नेता की प्रतिक्रिया से चढ़ा सियासी पारा!

अमित मालवीय ने बकायदा एक्स पोस्ट जारी कर ऐसे कई उदाहरणों का जिक्र किया है जो एक्स पर संचालित हो रही गलत गतिविधियों को दर्शाता है। बीजेपी नेता ने कहा है कि ये खतरनाक है। एक्स पर सक्रिय कई हैंडल द्रविड़ उप-राष्ट्रवाद, जातिगत वर्चस्ववाद, सशस्त्र बलों को विभाजित करने का प्रयास और नकारात्मकता को बढ़ावा देते हैं। भारत को देश को भीतर से तोड़ने के लिए बनाए गए इस नेटवर्क के खिलाफ सतर्क रहना होगा। बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने इस प्रकरण के सहारे कांग्रेस के चुनाव-पूर्व सोशल मीडिया प्रचार और वास्तविक परिणामों के बीच बार-बार होने वाले बेमेल को भी स्पष्ट किया है।

Exit mobile version