Khan Sir: चुनावी साल में बिहार सरकार सूबे की जनता पर मेहरबान है। इस दिशा में स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा जगत की तस्वीर बदलने के लिए कई बड़े ऐलान हो चुके हैं। बिहार सरकार से इतर खान सर भी हैं जो अब सूबे के गरीब नागरिकों की मदद के लिए मैदान में उतर गए हैं। बगैर किसी सियासी पृष्ठभूमि और स्वार्थ के यूट्यूबर खान सर ने गरीब लोगों की मदद करने का ऐलान किया है। Khan Sir ने स्पष्ट किया है कि अब पैसों के अभाव में किसी किसी गरीब का इलाज नहीं रुकेगा। पवित्र सावन माह के अंतिम सोमवार पर बड़ा ऐलान करते हुए खान सर ने कहा है कि उनकी टीम लगभग 200 डायलिसिस सेंटर और ब्लड बैंक खोलने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा है कि नवरात्रि के पहले दिन इसका उद्घाटन होगा और गरीबों को बड़ा तोहफा दिया जाएगा।
पवित्र सावन माह में यूट्यूबर Khan Sir का बड़ा ऐलान
छात्रों को पढ़ाने के दौरान ही यूट्यूबर खान सर ने बड़ा ऐलान किया है। लोकप्रिय शिक्षक के रूप में अपनी पहचान काबिज चुके खान सर ने कहा है कि जब ईश्वर हमें देता है, तो हमें भी उसे जरुरतमंद लोगों के बीच लौटाना चाहिए। इसी क्रम में उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए सैकड़ों डायलिसिस सेंटर और ब्लड बैंक खोलने की बात कही है। पहली फेहरिस्त में 10 डायलिसिस मशीनें लाई जाएंगी। फिर इनकी संख्या बढ़ाकर 200 तक की जाएगी और हर जिलों में इसकी पहुंच बनाई जाएगी। Khan Sir ने कहा है कि पैसों के अभाव में तमाम गरीब इलाज के लिए मशक्कत करते हैं। इसलिए हम डायलिसिस सेंटर और ब्लड बैंक का निर्माण कर हजारों लोगों को समुचित इलाज उपलब्ध कराएंगे।
मजबूत इरादों के साथ गरीबों के मसीहा बनेंगे खान सर
यूपी-बिहार के साथ तमाम हिंदी भाषी राज्यों में फेमस Khan Sir ने मजबूत इरादों के साथ गरीबों का मसीहा बनने की दिशा में बड़ा ऐलान किया है। सावन के अंतिम सोमवार यानी 4 अगस्त को छात्रों को पढ़ाते हुए खान सर ने बड़ी खुशखबरी दी है। माथे पर त्रिपुंड लगाए खान सर ने ऐलान किया कि वो गरीबों की मदद के लिए हाथ बढ़ाएंगे और उनके लिए डायलिसिस सेंटर और ब्लड बैंक बनाएंगे। इसके लिए मशीनों की पहली किश्त जर्मनी से ऑर्डर की गई है। इसके अलावा Khan Sir एक ऐसा वर्ल्ड क्लास ब्लड बैंक स्थापित करना चाहते हैं, जो पूरे एशिया में एक मिसाल हो। इससे गांव-देहात के उन तमाम गरीब लोगों को मदद मिलेगी जो पैसों के अभाव में दिल्ली, मुंबई, पटना जैसे शहरों में इलाज के लिए भटकते हैं।