मंगलवार, जुलाई 8, 2025
होमख़ास खबरेंKhan Sir के निकाह के बाद लजीज व्यंजनों का स्वाद लेने पहुंचे...

Khan Sir के निकाह के बाद लजीज व्यंजनों का स्वाद लेने पहुंचे हजारों छात्र, खास इंतजाम देख ललचा जाएगा मन, वीडियो हुआ वायरल

Date:

Related stories

Khan Sir: पटना का अंजुमन इस्लामिया हॉल आज फिर एक बार चर्चा का केन्द्र बन चुका है। इसकी वजह है यूट्यूबर खान सर की ओर से आयोजित की गई भव्य रिसेप्शन पार्टी। दरअसल, खान सर अपने निकाह के बाद आज तीसरी रिसेप्शन पार्टी का आयोजन कर छात्रों को शाही दावत दे रहे हैं। इस दावत में शामिल होने हजारों छात्र पहुंचे हैं जो अलग-अलग किस्म की लजीज व्यंजनों का स्वाद ले रहे हैं। ‘बिहार तक’ के एक्स हैंडल से Khan Sir के निकाह के बाद छात्रों के लिए आयोजित की गई रिसेप्शन पार्टी से जुड़ी वीडियो सामने आई हैं। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में छात्रों के लिए हुए तमाम तरह के इंतजाम को देखा जा सकता है। वीडियो में पूड़ी, पनीर, मशरूम समेत अन्य तमाम तरह के पकवान नजर आ रहे हैं जो खान सर ने छात्रों के लिए बनवाए हैं।

यूट्यूबर Khan Sir के बुलावे पर लजीज व्यंजनों का स्वाद लेने पहुंचे हजारों छात्र!

बिहार तक के एक्स हैंडल से एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें खान सर छात्रों को खाना परोसते नजर आ रहे हैं।

दरअसल, खान सर अपने निकाह के बाद तीसरी रिसेप्शन पार्टी का आयोजन कर रहे हैं। इस दौरान 10000 से ज्यादा छात्रों के अंजुमन इस्लामिया हॉल में पहुंचने की खबर है। ये सभी छात्र यूट्यूबर खान सर के बुलावे पर पहुंचे हैं और लजीज व्यंजन का स्वाद लेते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे वायरल वीडियो में Khan Sir को खुद ही मोर्चा संभालते और छात्रों को भोजन परोसते देखा जा सकता है। इस दौरान नीला टीशर्ट पहने तमाम छात्र हाथ में खाने की प्लेट लेकर खान सर का आशीर्वाद लेते या उनके साथ तस्वीर क्लिक करते देखे जा सकते हैं। खबर है कि Khan Sir ने छात्रों के लिए 156 किस्म के व्यंजन की व्यवस्था की है जिसमें साउथ इंडियन से लेकर नॉर्थ इंडियन, चायनीज और कांटिनेंटल समेत अन्य तमाम डिश शामिल हैं।

छात्राओं को भी ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी दे चुके हैं खान सर!

इससे पूर्व पटना वाले यूट्यूबर खान सर ने अपने संस्थान की हजारों छात्राओं के लिए 10 जून को ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी दी थी। इस दौरान 20000 से ज्यादा छात्राएं अंजुमन इस्लामिया हॉल में पहुंची थी और 150 से अधिक किस्म के व्यंजन का लुत्फ उठाया था। Khan Sir की दूसरी रिसेप्शन पार्टी से जुड़ी तमाम तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए थे जिसमें वो खुद छात्राओं को भोजन परोसते देखे गए थे। वहीं इससे पूर्व 2 जून को खान सर ने तमाम गणमान्य नागरिकों के लिए रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया था जिसमें दिग्गजों का जमावड़ा लगा था।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories