Amarnath Yatra 2025: हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित अमरनाथ पहुंचते है, और भगवान शिव (बाबा बर्फानी) के दर्शन करते है। हालांकि यह यात्रा केवल कुछ दिनों के लिए ही रहती है। बता दें कि अमरनाथ गुफा में हर साल अपने आप ही बर्फ से एक शिवलिंग बन जाता है, जिसके दर्शन करने श्रद्धालु पहुंचते है। हिंदु मान्यताओं के अनुसार माना जाता है कि भगवान भोलेनाथ मां पार्वती के साथ उसी गुफा में निवास करते है,
वहीं अब Amarnath Yatra 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो चुका है, श्रद्धालु ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से पंजीकरण कर सकते है। हालांकि कुछ ऐसे दस्तावेज है, जो श्रद्धालुओं के पास होना बेहद जरूरी है, नहीं तो उनकी यात्रा पूरी नहीं हो सकेगी। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
PNB समेत इन बैंकों में यात्री कर सकेंगे ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार जम्मू में Amarnath Yatra 2025 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वहीं इसके अलावा श्रद्धालु पूरे भारत में PNB,SBI, J&K Bank और Yes Bank की 533 शाखाओं में हो रहा है। 13 से 70 वर्ष की आयु के भक्तों को यात्रा के लिए अनुमति दी गई है। वहीं श्रद्धालु ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से पंजीकरण करा सकते है। बताते चलें कि इस बार यह यात्रा 3 जुलाई 2025 से शुरू होगी, यह सबसे कठिन यात्रा में से एक होती है, क्योंकि यहां पहुंचने के लिए ऊंचे पहाड़ को पार करके जाना होता है, साथ ही हर क्षण मौसम भी बदलता रहता है।
Amarnath Yatra 2025 के लिए श्रद्धालु ऐसे कर सकेंगे पंजीकरण
बता दें कि इस बार श्रद्धालु Amarnath Yatra 2025 के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से ही पंंजीकरण कर सकते है, जो श्रद्धालु ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करना चााहते है तो वह पीएनबी,एसबीआई, यस बैंक और जम्मू एवं कश्मीर बैंक में जाकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते है।
वहीं अगर कोई ऑनलाइन प्रोसेस करना चाहता है तो उन्हें jksasb.nic.in की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगाा। उसके बाद ड्रॉपडाउन मेनू से Yatra Permit Registration को चुनकर अपनी सारी जरूरी दस्तावेज जमा करना होगा। सबसे खास बात यह है कि श्रद्धालुओं को मेडिकल सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य होगा।
इस दस्तावेज के बिना बाबा बर्फानी के नहीं कर सकेंगे दर्शन
बता दें के अमरनाथ यात्रा 2025 के दौरान श्रद्धालुओं को कई दस्तावेज अपने पास रखने होंगे, जिसमे आधार कार्ड, फोटो, रजिस्ट्रेशन पर्ची और अन्य जरूरी दस्तावेज होने जरूरी है, लेकिन एक दस्तावेज है जो बहुत महत्वपूर्ण है, वह है मेडिकल सर्टिफिकेट, यानि बिना सर्टिफिकेट के रजिस्ट्रेशन पर्ची नहीं बनेगी, साथ ही यात्रा भी अधूरी रह सकती है। वहीं यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को अपनी सेहत का ख्याल रखना होगा।