Wednesday, March 19, 2025
Homeख़ास खबरेंकिसे फायदा, किसे नुकसान! होली पर लगने वाले Chandra Grahan में इन...

किसे फायदा, किसे नुकसान! होली पर लगने वाले Chandra Grahan में इन राशियों की चमकेगी किस्मत, राजयोग का लाभ उठाकर हो सकते हैं मालामाल

Date:

Related stories

Chandra Grahan 2025: कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, क्योंकि होली पर्व का उल्लास मनाने के साथ चंद्र ग्रहण का दुर्लभ संयोग भी बन रहा है। ज्योतिष विधा के मुताबिक 14 मार्च को लगने वाला चंद्र ग्रहण भारत के किसी भी हिस्से में नजर नहीं आएगा। ऐसे में सूतक का काल या किसी भी तरह के वर्जित करने के बारे में सोचना ही नहीं है। हां एक बात जरूर है कि Chandra Grahan 2025 कुछ राशियों के जातक के लिए तरक्की के नए द्वार खोलने वाला है। Holi पर लगने वाले चंद्र ग्रहण में ग्रहों की स्थिति बदलेगी और दुर्लभ संयोग के साथ राजयोग का निर्माण होगा। ऐसे संयोग मिथुन, कुंभ, तुला और मेष राशि के जातकों के लिए बनेंगे। ऐसे में ये स्पष्ट है कि यदि इन 4 राशियों के जातक अपने हिस्से का परिश्रम करें, तो आर्थिक मोर्चे पर उनकी दशा बदलेगी और वे लाभ कमा सकेंगे।

Holi पर लगने वाले Chandra Grahan 2025 के दौरान में इन राशियों की चमकेगी किस्मत!

मेष राशि के जातकों के दिन बदलने वाले हैं। ज्योतिष गणना के अनुसार चंद्र ग्रहण 2025 उनके लिए अद्भुत संयोग लेकर आ रहा है। कहा जा रहा है कि मेष राशि के जातकों को चंद्र ग्रहण के बाद आर्थिक मोर्चे पर लाभ हो सकता है। उनके रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं और उन्हें नौकरी में भी तरक्की मिल सकती है। जो विवाहित हैं, उन्हें भी बखूबी राजयोग का लाभ मिल सकता है और सुखमय जीवन व्यतीत करने को मिल सकता है।

तुला राशि के जातकों की बात करें तो Chandra Grahan 2025 उनके लिए शुभ है। इस स्थिति में आपको थोड़ा ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है, ताकि दीर्घकालिक परिणाम नजर आएं और आर्थिक मोर्चे पर लाभ उठाकर आप मालामाल हो सकें। तुला से इतर कुंभ राशि के जातक भी सावधान हो जाएं, क्योंकि चंद्र ग्रहण 2025 उनके लिए राजयोग का निर्माण कर रहा है। इसका लाभ ये होगा कि आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और रुके हुए तमाम कार्यों को गति मिलेगी। व्यवसायिक कार्यों में लिप्त कुंभ राशि के जातक भी परिश्रम कर मालामाल हो सकते हैं। ज्योतिष गणित आपके पक्ष में है। ऐसे में इसका लाभ उठाएं और अपने लिए तरक्की करे नए द्वार खोलें।

मिथुन राशि के सभी जातक विवाहित, अविवाहित, विद्यार्थी, व्यवसायी सभी सावधानी बरतें। होली पर लगने वाला Chandra Grahan 2025 उनके लिए खास है। ज्योतिष गणित के मुताबिक ये चंद्र ग्रहण मिथुन राशि के जातकों के लिए फलदायी हो सकता है और आर्थिक मोर्चे से लेकर हर तरफ उनके लिए शुभ संयोग का निर्माण कर सकता है। इस दौरान बिगड़े हुए रिश्तों में सुधार होने की भी प्रबल संभावना है।

चंद्र ग्रहण 2025 पर इन राशियों के जातक बरतें सावधानी

होली पर लगने वाला चंद्र ग्रहण कुछ राशि के जातकों को नुकसान पहुंचा सकता है। इसमें वृश्चिक, कन्या, धनु, वृषभ, कर्क और सिंह जैसी राशियां शामिल हैं। ऐसा नहीं है कि Chandra Grahan 2025 इन राशियों के लिए हर मोर्चे पर खराब होगा, कुछ एक ऐसी परिस्थितयां बनेंगी जहां इन राशि के जातकों को सावधानी बरतने की जरूरत होगी। यदि आप सावधानी से रहेंगे, तो चुनौतियों से उभरकर दुर्लभ संयोग को मात दे पाएंगे और आगे बढ़ेंगे।

डिस्क्लेमर: ये खबर इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के आधार पर लिखी गई है। डीएनपी इंडिया/लेखक उपरोक्त में लिखे मान्यताओं का समर्थन या पुष्टि नहीं करता है। किसी भी विधा को अमल में लाने से पूर्व विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories