Dhirendra Shastri: बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश की अगुवाई में सनातन हिंदू एकता पदयात्रा 2025 के तीसरे दिन आध्यात्मिक वक्ता अनिरुद्धाचार्य बागेश्वर धाम सरकार अपने समर्थकों के साथ फरीदाबाद पहुंचे। इस दौरान आध्यात्मिक वक्ता अनिरुद्धाचार्य फरीदाबाद पहुंचे। 7 नवंबर को शुरू हुई बागेश्वर बाबा की यह पदयात्रा छतरपुर के कात्यायनी शक्ति पीठ से लेकर वृंदावन के श्री बांके बिहारी मंदिर तक पहुंचेगी। वहीं धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र जय जयकार, लोगों के दिलों पर हमें चाहिए हिंदू राष्ट्र।
पदयात्रा के दौरान क्या बोले Dhirendra Shastri
सनातन हिंदू एकता पदयात्रा 2025 के तीसरे दिन वे कहते हैं, “तीसरा दिन भव्यता के साथ संपन्न हो रहा है। हम हिंदुओं के लिए सड़कों पर उतरे हैं। राष्ट्र के हिंदू को राष्ट्र और धर्म के लिए सड़कों पर उतरना चाहिए।
प्रत्येक भारतीय को सेना में दान देना चाहिए ताकि भारतीय सेना और अधिक शक्तिशाली बने और हमारा देश समृद्ध हो, और हम निर्विरोध ताकतों से सुरक्षित रह सकें, और देश को तोड़ने की चाह रखने वाले विदेशियों को करारा जवाब दिया जा सके… cपहले से ही एक हिंदू राष्ट्र है। हम लोगों के दिलों में एक हिंदू राष्ट्र चाहते हैं।”
हम जीवन भर सनातन धर्म का पालन करेंगे – Dhirendra Shastri
आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पदयात्रा में शामिल लोगों को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि “…हम जीवन भर सनातन धर्म का पालन करेंगे। हम अपने गाँव और शहर को भेदभाव और छुआछूत से मुक्त करेंगे। हम भारत को एक हिंदू राष्ट्र बनाएंगे।
हम चौबीसों घंटे में एक घंटा सनातन के लिए काम करेंगे। हम अपने बच्चों को सच्चा सनातनी बनाएंगे। हम ‘गाय, गंगा, गीता, गौरी, गायत्री, गोपाल’ की गरिमा की रक्षा करेंगे। हम संतों और शास्त्रों का पालन करेंगे। हम सनातन के लिए जिएँगे और मरेंगे। हम भारत को अवैध धर्मांतरण से मुक्त करेंगे। हम भारत में लव जिहाद को रोकेंगे। हम अपने गाँव, अपने शहर में धर्म-विरोधी लोगों को एकजुट होकर जवाब देंगे”।






