Makar Sankranti 2026: मकर संंक्रांति त्योहार को लेकर काफी लोग कंफ्यूज हैं. अगर आप भी 14 और 15 जनवरी की तारीख को लेकर दुविधा में हैं तो बता दें, मकर संक्रांति इन दोनों तारीख को मनाया जाएगा.14 जनवरी को सूर्य दोपहर 3 बजकर 6 मिनट पर मकर राशि में जा रहा है. इसके साथ ही दान और पुण्य का दिन 15 जनवरी है.इसीलिए मकर संक्रांति 14 जनवरी को और खिचड़ी पर्व 15 जनवरी को मनाया जाएगा. ऐसे में खास खानपान के साथ कपड़ों के रंग का काफी महत्व है. इस दिन अगर आप काला, भगवा या फिर पीला रंग पहनने का प्लान कर रहे हैं तो जान लीजिए कौन सा कलर मकर सक्रांति के लिए अच्छा है.
Makar Sankranti 2026 को कौन से रंग का वस्त्र पहनें
वैसे किसी भी शुभ कार्य और पूजा, पाठ में भगवा या फिर पीला रंग पहनना शुभ होता है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि, मगर संक्रांति के दिन काला रंग पहनना शुभ माना जाता है. वैसे काले रंग को शुभ अवसर पर पहनने से लोग बचते हैं. लेकिन मगर संक्रांति के लिए काला यानी की ब्लैक रंग काफी अच्छा माना जाता है. ग्रहों के राजा सूर्य देव अपने बेटे शनिदेव की राशि मकर में जाते हैं. क्योंकि शनि का रंग ब्लैक है. इसीलिए इस दिन ब्लैक रंग पहनना काफी अच्छा होता है. इतना ही नहीं इस दिन काले रंग की दाल की खिचड़ी बनाना भी शुभ माना जाता है. इतना ही नहीं भगवा और पीला रंग भी पहना जा सकता है. लेकिन मकर संक्रांति के दिन काला रंग पहनान बहुत ही शुभ होता है. इसके साथ ही दान करना बेहद खास माना जाता है.
मकर संक्रांति के दिन क्या ना करें?
मकर संक्रांति के दिन कुछ चीजों के सेवन से बचना चाहिए. इस दिन मीट, शराब, लहसुन और प्याज को खाने से बचना चाहिए. इसके साथ ही बिना नहाए खाने का सेवन नहीं करना चाहिए.
