Navratri 2025: एक ऐसी सनसनी मचाने वाली खबर आई, जिसने नवरात्रि व्रत के दौरान फलाहार करने वालों को सोचने पर मजबूर कर दिया। दरअसल, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कुट्टू आटा से बने फलाहारी वस्तु खाने वाले सैकड़ों लोगों की तबीयत बिगड़ गई। स्थिति इतनी खराब हुई कि व्रत करने वालों को कोरोनेशन और दून अस्पताल में भर्ती कराया गया। नवरात्रि 2025 में कुट्टू आटे से बने फलाहार को खाकर बीमार पड़े लोगों ने अन्य कईयों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। सोशल मीडिया पर ऐसे तमाम पोस्ट पड़े हैं जो Navratri 2025 के दौरान कुट्टू आटा से बना फलाहार खाने वालों को सतर्क करने के उद्देश्य से डाले गए हैं। ऐसे में आइए हम आपको पूरा माजरा विस्तार से बताते हैं, ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके।
देहरादून में Navratri 2025 उपवास के दौरान फलाहार करने वालों का हस्र जान होगी हैरानी!
हुआ यूं कि, देहरादून में सैकड़ों उपवास करने वालों लोग कुट्टू के आटा से बना फलाहार खाकर बीमार पड़ गए। इसकी जानकारी सीएम पुष्कर सिंह धामी तक भी पहुंची। सीएम धामी ने आनन-फानन में मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल का दौरा किया और उपवास रखने वाले लोगों से मिले। उन्होंने इस प्रकरण से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया कि Navratri 2025 उपवास के दौरान जिस कुट्टू के आटे से बना फलाहार खाकर लोग बिमार पड़े हैं, उसकी सप्लाई सहारनपुर के एक डीलर ने की थी। जहां से कुट्टू आटे की सप्लाई हुई थी, उस दुकान को सील कर अन्य दुकानों को चिन्हित किया जा रहा है। इस पूरे मामले में CM Pushkar Singh Dhami की सक्रियता ने प्रकरण को हाई प्रोफाइल बना दिया और इसको लेकर सुर्खियां बनने लगीं।
नवरात्रि व्रत में कुट्टू आटा से बना फलाहार खाने वालें हो जाए अलर्ट!
देहरादून में बिगड़ी स्थिति के बाद ऐसा कहा जा रहा है। हालांकि, कुट्टू आटा की गुणवत्ता पर चहुंओर सवाल नहीं उठे हैं। देहरादून में हुए प्रकरण के बाद मामले ने जरूर जोर पकड़ा है। ऐसे में कहा जा रहा है कि नवरात्रि के दौरान उपवास करने वाले लोग सावधानी से फलाहार सामग्रियों की खरीद करें। बारीकी से उसकी जांच करें और तब जाकर उसका सेवन करें। ऐसा ना करने पर फलाहार सामग्री नुकसान करते हुए तबीयत खराब होने का कारण बन सकती है। यही वजह है कि Navratri 2025 के दौरान व्रत करने वालों को सावधानी से रहने और फलाहार चुनने की बात कही जा रही है।