AIIMS Paramedical Result 2025: एम्स पैरा मेडिकल परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर आई है। कुछ मिनट पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली ने एम्स पैरा मेडिकल परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित किया है। ऐसे में जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
AIIMS Paramedical Result 2025 डिटेल्स देखें
मालूम हो कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली द्वारा एम्स पैरा मेडिकल परीक्षा 2025 का परिणाम मेरिट सूची के रूप में जारी कर दिया गया है। ध्यान दें कि इसमें सफल उम्मीदवारों के नाम और उनकी योग्यता की स्थिति दर्शाई गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए स्कोरकार्ड डाउनलोड लिंक भी जल्द ही जारी किया जाएगा। इनसे छात्र आसानी से अपने AIIMS Paramedical Result 2025 Scorecard देख सकेंगे।
बता दें कि एम्स पैरा मेडिकल परीक्षा 2025 में राउंड 1 सीट आवंटन प्रक्रिया के लिए कुल 8,273 उम्मीदवार के उत्तीर्ण होने की जानकारी सामने आई है। एम्स बीएससी पैरामेडिकल परीक्षा 2025 का आयोजन 13 जुलाई को की गई थी। अब इस परीक्षा के परिणाम दिल्ली एम्स परीक्षा संबंधी विभाग द्वारा जारी कर दिया है। जिसको लेकर छात्रों में खुशी देखने को मिल रही है। हालांकि स्कोरकार्ड को लेकर थोड़ा इंतजार करना होगा। लेकिन इसको लेकर भी जल्द एक्टिव लिंक घोषित किए जाएंगे। इनसे संबंधित खबरें अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में देखने को मिली है। ऐसे में इस परीक्षा में शामिल छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
AIIMS पैरा मेडिकल Result 2025 कैसे करें चेक?
- छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर विजिट करें।
- होम स्क्रीन पर दिख रहे नोटिफिकेशन बार में जाएं।
- अब ‘AIIMS Paramedical 2025 Result PDF’ लिंक पर क्लिक करें।
- अब स्क्रीन पर दिख रहा PDF फाइल को डाउनलोड करें।
- छात्र अपने रोल नंबर से अपनी क्वालिफाइंग स्थिति चेक करें।
ये भी पढ़ें: Karnataka SSLC 3 Result 2025 कब जारी होगा? तारीख को लेकर बड़ा अपडेट! जानिए कैसे कर सकेंगे चेक