Bihar Board Exam 2026: बिहार बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों की अब खैर नहीं! कैंडिडेट से लेकर सेंटर सुपरिटेंडेंट तक के लिए सख्त निर्देश

Bihar Board Exam 2026: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा शुरू होने से पहले ट्वीट कर गाइडलाइंस जारी की हैं। बोर्ड ने कहा है कि हर कैंडिडेट के लिए तय नियमों का पालन करना ज़रूरी है। इन नियमों को तोड़ने वाले किसी भी उम्मीदवार पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है।

Bihar Board Exam 2026: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तैयारी तेज़ कर दी है। बीएसईबी ने इन परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान पहले ही कर दिया है। इसमें बताया गया है कि बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट (12वीं) क्लास की बोर्ड परीक्षाएं 2 फरवरी से 13 फरवरी तक होंगी, जबकि हाई स्कूल (10वीं) क्लास की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी से 25 फरवरी 2026 तक होंगी। इन सबके बीच, ज़रूरी खबर यह है कि बिहार बोर्ड ने इस साल की बीएसईबी क्लास 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं से पहले दिशा निर्देश जारी कर दी हैं। बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली इस साल की क्लास 10 और 12 की परीक्षा की तैयारी कर रहे सभी स्टूडेंट्स की यह ज़िम्मेदारी है कि वे बोर्ड की दिशा निर्देश को जानें और उनका पालन करें।

मालूम हो कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति हर साल की तरह इस साल भी क्लास 10वीं और 12वीं के एग्जाम समय पर कराने जा रहा है। इसे लेकर पूरे राज्य के स्टूडेंट्स में काफी उत्साह है। परीक्षा शुरू होने से पहले बिहार बोर्ड ने ट्वीट कर एग्जाम गाइडलाइंस जारी की हैं। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने कहा है कि हर कैंडिडेट के लिए तय नियमों का पालन करना ज़रूरी है। इन नियमों को तोड़ने वाले किसी भी उम्मीदवार पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है। तो आइये, एग्जाम से पहले बिहार बोर्ड द्वारा जारी की गई दिशा निर्देशों को जानते हैं।

Bihar Board Exam 2026: गाइडलाइंस

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बिहार बोर्ड क्लास 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स के लिए गाइडलाइन जारी की है, जिसमें कहा गया है कि कैंडिडेट्स को एग्जाम शुरू होने से एक घंटा पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा। यह भी ध्यान देने वाली बात है कि बोर्ड के मुताबिक, परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले एग्जाम सेंटर का मेन गेट बंद कर दिया जाएगा और सुबह 9:00 बजे के बाद गेट नहीं खोले जाएंगे।

 

एग्जाम की पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे शुरू होगी। इसलिए, इस शिफ्ट में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए गेट सुबह 8:30 बजे खुलेंगे और सुबह 9:00 बजे तक खुले रहेंगे। सुबह 9:00 बजे के बाद किसी भी कैंडिडेट को एंट्री नहीं दी जाएगी। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के मुताबिक, एग्जाम की दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे शुरू होगी। इस शिफ्ट के स्टूडेंट्स को दोपहर 1:30 बजे से एंट्री दी जाएगी। गेट दोपहर 2:00 बजे बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद स्टूडेंट्स को एंट्री नहीं दी जाएगी।

बिहार बोर्ड परीक्षा 2026: नज़रअंदाज़ करने वालों पर कसेगा शिंकजा

बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बोर्ड एग्जाम शुरू होने से पहले गाइडलाइ जारी की, जिसमें यह साफ किया गया कि जो भी स्टूडेंट जबरदस्ती या गैर-कानूनी तरीके से परीक्षा परिसर में प्रवेश करेगा, उसे दो साल के लिए एग्जाम से निष्कासित किया जाएगा और प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी। जो सेंटर सुपरिटेंडेंट किसी गैर-कानूनी कैंडिडेट को एग्जाम में बैठने देगा, उसके खिलाफ भी सस्पेंशन और कानूनी कार्रवाई का आदेश दिया गया है।

Exit mobile version