सोमवार, दिसम्बर 22, 2025
होमएजुकेशन & करिअरBihar Board: महीनों इंतजार करने का झंझट खत्म! अब एक झटके में...

Bihar Board: महीनों इंतजार करने का झंझट खत्म! अब एक झटके में पूरा होगा छात्रों का वेरिफिकेशन प्रोसेस; जानें नए नियम से जुड़े अपडेट

Date:

Related stories

Bihar Board: शिक्षा बोर्ड ने छात्रों के दस्तावेज सत्यापन को लेकर बड़ा फैसला लिया है। नए अपडेट के मुताबिक अब छात्रों को अपने दस्तावेज वेरिफिकेशन के लिए महीनों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अब इसकी झंझट खत्म हो गई है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया यानी डीवीएस नाम से नया ऑनलाइन सॉफ्टवेयर लॉन्च किया है। इसके तहत मैट्रिक, इंटर से लेकर टीईटी, डी.एल.एड. आदि सभी दस्तावेजों का सत्यापन एक झटके में पूरा हो सकेगा। सभी छात्र ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर सत्यापन कर सकते हैं। 1 जनवरी, 2026 से ये सुविधा शुरू हो जाएगी। ऐसे में आइए हम आपको नए नियम से जुड़े अपडेट बताते हैं, ताकि जानकारी हासिल करने में मदद मिल सके।

अब एक झटके में पूरा होगा छात्रों का वेरिफिकेशन प्रोसेस

बिहार बोर्ड के नए फैसले के मुताबिक अब एक झटके में छात्रों का वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा होगा। छात्र आधिकारिक पोर्टल verification.biharboardonline.com पर जाकर 1 जनवरी, 2026 से अपडेटेड सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इस दिन से ऑफलाइन आवेदन पूरी तरह से बंद हो जाएंगे। मालूम हो कि पहले वेरिफिकेशन के लिए महीनों का समय लगता था। डाक द्वारा प्रक्रिया पूरी करने में काफी झंझट होती थी। हालांकि, अब सेवा ऑनलाइन होने से पारदर्शिता बढ़ जाएगी और सब कुछ ऑनलाइन ट्रैक किया जा सकेगा। वेरिफिकेशन प्रोसेस ऑनलाइन होने से बिहार बोर्ड के छात्रों को बार-बार ऑफिस का दौरा नहीं करना पड़ेगा। एक झटके में छात्र आधिकारिक पोर्टल पर जाकर वेरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं।

यहां चेक करें नए नियम से जुड़े अपडेट!

नए नियम के मुताबिक अभ्यर्थी अब अपना वेरिफिकेशन ऑनलाइन करा सकते हैं। इसके तहत सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर संस्थान का रजिस्ट्रेशन कर पूरा पता व अन्य डिटेल्स दर्ज करना होगा। इसके बाद लॉगइन प्रक्रिया को पूर्ण कर सत्यापित किए जाने वाले दस्तावेज की संख्या और जानकारी डालें। तत्पश्चात तय शुल्क का भुगतान करें। पेमेंट का भुगतान होने के बाद नया सॉफ्टवेयर तय करेगा कि फाइल किस अधिकारी या डिपार्टमेंट को भेजनी है। किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर अभ्यर्थी bsebdvs2025@gmail.com पर मेल कर सहायता मांग सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories