Bihar Police Bharti 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के कारण रुकी हुई बिहार पुलिस और संबंधित विभागों में कुल 25847 पदों पर भर्तियाँ अब तेज़ी से पूरी होने वाली हैं। इनमें से सबसे ज़्यादा 19838 रिक्तियाँ अकेले बिहार पुलिस कांस्टेबलों के लिए हैं। इसके अलावा 2417 कक्षपाल, 1603 मद्यनिषेध कांस्टेबल, 108 मोबाइल दस्ता कांस्टेबल, 33 प्रवर्तन अवर निरीक्षक, 25 सहायक जेल अधीक्षक (भूतपूर्व सैनिक) और 24 वन क्षेत्र अधिकारी के पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। सीएसबीसी और बीपीएसएससी, दोनों ही बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि यह भर्ती प्रक्रिया दिसंबर 2025 में तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। ऐसे में अगर आपने इन भर्तियों के लिए आवेदन किया है, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है, क्योंकि जल्द ही इन भर्तियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
Bihar Police Vacancy 2025: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती पीईटी एग्जाम कब?
बिहार पुलिस में कांस्टेबल के 19838 पदों के लिए मार्च 2025 में भर्ती अधिसूचना जारी की गई थी। इस भर्ती के लिए 16 लाख 73 हजार से ज़्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। बिहार पुलिस भर्ती 2025 के लिए जुलाई-अगस्त महीने में छह चरणों में लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें 13 लाख 30 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने भाग लिया था।
मालूम हो कि लिखित परीक्षा के आधार पर 99 हजार 690 उम्मीदवारों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा यानी पीईटी के लिए हुआ था। सीएसबीसी के मुताबिक, बिहार पुलिस भर्ती 2025 के लिए पीईटी एग्जाम दिसंबर में आयोजित की जाएगी। परीक्षा की तिथि व स्थान की जानकारी बोर्ड द्वारा आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर साझा किया जाएगा। ध्यान रहे कि शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों का दस्तावेज़ सत्यापन भी किया जाएगा।
बिहार पुलिस भर्ती 2025: दस्तावेज़ सत्यापन कब?
बिहार पुलिस में 19838 कांस्टेबल पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन के साथ-साथ आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को ध्यान रखना चाहिए कि इस भर्ती के लिए दस्तावेज़ सत्यापन का कोई अलग से अवसर नहीं दिया जाएगा। यानी जो उम्मीदवार इस परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया में सफल होंगे, उन्हें सीधे नौकरी मिल जाएगी। अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो दौड़, ऊँची कूद, गोला फेंक आदि का अभ्यास अभी से शुरू कर दें, क्योंकि शारीरिक दक्षता परीक्षा में इन्हें पास करना बेहद ज़रूरी होगा।
बिहार सहायक जेल अधीक्षक और प्रवर्तन अवर निरीक्षक भर्ती परीक्षा कब?
आपको बता दें कि बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग ने प्रवर्तन अवर निरीक्षक और सहायक जेल अधीक्षक (भूतपूर्व सैनिक) के पदों के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। सहायक जेल अधीक्षक की परीक्षा 7 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रवर्तन अवर निरीक्षक की परीक्षा 14 दिसंबर को दो पालियों में होगी। इन परीक्षाओं के ई-एडमिट कार्ड 19 नवंबर से आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। परीक्षा केंद्रों की सूची भी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।






