Home एजुकेशन & करिअर Bihar SHS Recruitment: बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति ने नेत्र सहायक के 220...

Bihar SHS Recruitment: बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति ने नेत्र सहायक के 220 पदों पर निकाली भर्ती, आवेदन कब और कैसे करें, देखें डिटेल

Bihar SHS Recruitment: बिहार स्वास्थ्य विभाग में नेत्र सहायक की भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास आवश्यक शैक्षणिक योग्यता का होना अनिवार्य है। इनमें आवेदक को सबसे पहले भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से जीव विज्ञान और गणित विषयों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास ऑप्टोमेट्री में दो वर्षीय डिप्लोमा सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।

Bihar Ophthalmic Assistant Vacancy 2025
Bihar Ophthalmic Assistant Vacancy 2025

Bihar SHS Recruitment: बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग में सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से नेत्र सहायक के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली गई है। जिसके लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसमें नेत्र सहायक के कुल 220 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। Bihar SHS Recruitment के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 अगस्त 2025 से शुरू होने जा रही है। वहीं इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 28 अगस्त 2025 शाम 6 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए इस खबर को अंत तक पढ़ें।

Bihar SHS Recruitment: बिहार नेत्र सहायक भर्ती डिटेल

मालूम हो कि इस भर्ती अभियान के तहत अलग-अलग श्रेणियों के लिए आरक्षण तय किया गया है। इनमें से सामान्य वर्ग के लिए 87 पद रखे गए हैं। जबकि ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 22 पद आरक्षित किए गए हैं। अनुसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 35 पद भरे जाएंगे। अनुसूचित जनजाति के लिए 3 पद सृजित किए गए हैं। वहीं, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए नेत्र सहायक भर्ती में 40 पद रखे गए हैं।

Bihar SHS Recruitment अधिसूचना में पिछड़ा वर्ग के लिए 26 पद और महिला पिछड़ा वर्ग के लिए 7 पद आरक्षित होने की जानकारी भर्ती अधिसूचना में साझा की गई है। इस भर्ती को लेकर इच्छुक उम्मीदवारों को बता दें कि एप्लीकेशन प्रोसेस से संबंधित पूरी जानकारी और लिंक राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि भर्ती विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

Bihar Ophthalmic Assistant Vacancy 2025: पात्रता और उम्र सीमा डिटेल

बिहार स्वास्थ्य विभाग में नेत्र सहायक की भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास आवश्यक शैक्षणिक योग्यता का होना अनिवार्य है। इनमें आवेदक को सबसे पहले भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से जीव विज्ञान और गणित विषयों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास ऑप्टोमेट्री में दो वर्षीय डिप्लोमा सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो सभी वर्गों के लिए आयु सीमा अलग-अलग रखी गई है।

हालांकि, Bihar Ophthalmic Assistant Vacancy 2025 के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं, ओबीसी, सामान्य और ईडब्ल्यूएस वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु में छूट प्रदान की गई है। इन वर्गों के 40 वर्ष तक के आवेदक इस भर्ती के लिए आवेदन करने के योग्य माने जाएंगे। जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष निर्धारित की गई है। भर्ती आवेदन शुल्क और अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवारों को राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

ये भी पढ़ें: Haryana Board 10th Supplementary Result 2025: हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा परिणाम होने वाला है जारी, देखें कब और कहां कर सकेंगे चेक

Exit mobile version