Bihar STET Result 2025: बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 के नतीजों का इंतज़ार आखिरकार खत्म होने वाला है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बीते साल अक्टूबर-नवंबर में हुई बिहार एसटीईटी परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के रिजल्ट अब जारी कर दिए जाएंगे। रिजल्ट जारी करने की तारीख की घोषणा कर दी गई है। बिहार सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2025 का रिजल्ट कल, 5 जनवरी 2026 को घोषित किए जाएंगे। बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले उम्मीदवार बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com पर अपने नतीजे देख सकेंगे।
Bihar STET Result 2025: बिहार एसटीईटी रिजल्ट 2025 कब होगा जारी?
बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाता है, जो माध्यमिक (कक्षा 9-10) और उच्च माध्यमिक (कक्षा 11-12) लेवल के शिक्षक बनना चाहते हैं। बिहार सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2025, 14 अक्टूबर से 16 नवंबर 2025 के बीच कई चरणों में आयोजित किया गया था। इसमें शिक्षण पात्रता के दो लेवल शामिल थे। इस परीक्षा के नतीजे 5 जनवरी 2026 को जारी किए जाएंगे। हालांकि, यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बिहार एसटीईटी रिजल्ट 2025 जारी करने की तारीख तो घोषित कर दी है, लेकिन अभी तक समय नहीं बताया है। इसलिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। मालूम हो कि बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ‘बिहार एसटीईटी रिजल्ट‘ कल यानी 5 जनवरी को एक्टिव होगा। रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके बिहार एसटीईटी रिजल्ट 2025 चेक कर सकेंगे।
बिहार एसटीईटी रिजल्ट 2025: कैसे करें चेक?
- सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.org पर जाएं।
- होमपेज पर ‘बिहार एसटीईटी रिजल्ट 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
- स्क्रीम पर अब नया पेज खुलेगा।
- अभ्यर्थी अब अपना लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
- अब आपका बिहार एसटीईटी स्कोरकार्ड 2025 स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- अब रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।
यह भी पढ़ें: CBSE Board Exam 2026: सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं कब से कब तक? प्रैक्टिकल से लेकर इंटरनल असेसमेंट तक देख लें यह जानकारी






