Tuesday, April 29, 2025
Homeएजुकेशन & करिअरBPSC 70वीं CCE मेन्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां सीधे लिंक...

BPSC 70वीं CCE मेन्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां सीधे लिंक से ऐसे करें डाउनलोड, देखें एग्जाम डिटेल्स

Date:

Related stories

BPSC 70th Main Exam 2025 Admit Card: BPSC 70वीं CCE मेन्स परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। बिहार लोक सेवा आयोग ने 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा मेन्स के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने BPSC मेन्स परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसा करने के लिए उम्मीदवारों को bpsc.bih.nic.in या bpsconline.bihar.gov.in पर जाना होगा। यहां जरूरी जानकारी साझा करने के बाद उम्मीदवार BPSC 70th Main Exam 2025 Admit Card चेक कर सकेंगे। ध्यान रहे कि इसमें उम्मीदवारों के परीक्षा केंद्र कोड की डिटेल नहीं होगी। उम्मीदवार इससे जुड़े अपडेट 22 अप्रैल से BPSC डैशबोर्ड से देख सकेंगे।

BPSC 70th Main Exam 2025: बीपीएससी 70वीं सीसीई मुख्य परीक्षास डिटेल्स

इस भर्ती अभियान के तहत बिहार लोक सेवा आयोग कुल 2,035 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इसमें शामिल अभ्यर्थी इससे पहले आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में पास हुए थे, जिसका रिजल्ट 23 जनवरी 2025 को घोषित किया गया था। वहीं इस बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा मेंस का आयोजन 25, 26, 28, 29 और 30 अप्रैल 2025 को किया जाएगा।

मालूम हो कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर BPSC 70th Main Exam 2025 Admit Card और सरकारी फोटो पहचान पत्र की प्रिंट कॉपी लेकर जाना अनिवार्य होगा। साथ ही अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र पर तय समय से पहले पहुंच जाएं। क्योंकि बीपीएससी ने साफ कर दिया है कि देरी से पहुंचने पर अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित हो जाएंगे। वहीं अगर किसी अभ्यर्थी के परीक्षा एडमिट कार्ड में किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो कम से कम एक सप्ताह पहले परीक्षा प्राधिकार से संपर्क कर उसमें सुधार करा लें।

BPSC 70th Main Exam 2025 Admit Card: ऐसे करें डाउनलोड

  • BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।

  • अब नवीनतम घोषणाएँ अनुभाग पर जाएँ।

  • BPSC 70वीं CCE मेन्स एडमिट कार्ड 2025 लिंक पर क्लिक करें।

  • लॉगिन पेज खुलने के बाद अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालें।

अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसमें दी गई सभी जानकारियों को ध्यान से देखें।

  • भविष्य में उपयोग के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें।

ये भी पढ़ें: Railway ALP Recruitment 2025: भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी का शानदार मौका! 9970 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories