Saturday, April 26, 2025
Homeख़ास खबरेंLado Lakshmi Yojana: हरियाणा सरकार देने जा रही है इन महिलाओं को...

Lado Lakshmi Yojana: हरियाणा सरकार देने जा रही है इन महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये, चेक करें पात्रता मापदंड और सब कुछ

Date:

Related stories

Lado Lakshmi Yojana: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी राज्य के जरूरतमंद लोगों के उत्थान के लिए कई योजनाएं चला रहे हैं। इन योजनाओं में राज्य की नारी शक्ति के सम्मान में लाडो लक्ष्मी योजना प्रमुख है। इस योजना के तहत हरियाणा सरकार महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये आर्थिक सहायता के रूप में देगी। दरअसल, पिछले साल अक्टूबर में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने सत्ता में लौटने पर महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये की सहायता देने का वादा किया था। जिसके बाद हरियाणा की भाजपा सरकार की ओर से लाडो लक्ष्मी योजना की घोषणा की गई। आइए जानते हैं क्या है Lado Lakshmi Yojana और इस योजना के तहत किसे मिलेगा लाभ?

Lado Lakshmi Yojana: महिलाओं को क्या मिलेगा लाभ?

दरअसल, केंद्र सरकार हो या कोई राज्य सरकार, हर स्तर पर महिलाओं के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं चलाती आ रही हैं। सभी योजनाओं का मुख्य लक्ष्य महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले आत्मनिर्भरता की पंक्ति में शामिल करना और उन्हें उनके अधिकारों तक पहुंचाने में मदद करना है। जिससे महिला सशक्तिकरण को बल मिल सके। इसी कड़ी में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार ने राज्य की महिलाओं के उत्थान के लिए Lado Lakshmi Yojana की शुरुआत की है। हरियाणा की भाजपा सरकार ने बजट में लाडो लक्ष्मी योजना के लिए 5000 करोड़ रुपये आवंटित करने की घोषणा भी की है।

Lado Lakshmi Yojana: किन महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2100 रुपये?

मालूम हो कि हरियाणा सरकार द्वारा लाडो लक्ष्मी योजना के तहत लाभ पाने के लिए कुछ नियम व शर्तें तय की गई हैं। हरियाणा राज्य की केवल उन्हीं महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी जो इन नियमों व शर्तों को पूरा करती पाई जाएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस योजना का लाभ वही महिलाएं उठा पाएंगी जिनके पास बीपीएल राशन कार्ड हैं। यानी उन्हें Lado Lakshmi Yojana के तहत हर महीने उनके खाते में 2100 रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी। इसके साथ ही इस योजना का लाभ उठाने की इच्छा रखने वाली महिलाओं के पास परिवार पहचान पत्र होना भी अनिवार्य है। इसके अलावा बैंक खाते को अपने आधार कार्ड से लिंक करना जरुरी है।

ये भी पढें: UP Police Recruitment: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की ज्वाइनिंग डेट घोषित! जानें कब से होगा अभ्यर्थियों का चरित्र सत्यापन और मेडिकल परीक्षण

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories