Home ख़ास खबरें BPSC 71st Prelims Results 2025: बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स रिजल्ट जारी, सिर्फ एक...

BPSC 71st Prelims Results 2025: बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स रिजल्ट जारी, सिर्फ एक क्लिक में यहां करें चेक

BPSC 71st Prelims Results 2025: बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 घोषित कर दिया गया है। आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बीपीएससी 71वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा के लिए कुल 471012 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से 316762 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।

BPSC 71st Prelims Result (प्रतीकात्मक तस्वीर)
BPSC 71st Prelims Result (प्रतीकात्मक तस्वीर)

BPSC 71st Prelims Results 2025: बीपीएससी 71वीं प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। ऐसे में जो उम्मीदवार बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 13 सितंबर 2025 को आयोजित बीपीएससी 71वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। बिहार की बीपीएससी 71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए कुल 13368 उम्मीदवार सफल हुए हैं और जानकारी सामने आई है कि 893 उम्मीदवारों ने वित्तीय प्रशासनिक अधिकारी के पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा पास की है। इस तरह बीपीएससी 71वीं संयुक्त प्रतियोगी 2025 परीक्षा में कुल 14261 उम्मीदवार सफल हुए हैं।

BPSC 71st Prelims Results 2025: 4.71 लाख से अधिक उम्मीदवारों में से 14261 हुए चयनित

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित बीपीएससी 71वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा के लिए कुल 471012 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से 316762 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। वहीं, संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में 13368 अभ्यर्थी सफल हुए हैं और वित्तीय प्रशासनिक अधिकारी पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा में कुल 893 अभ्यर्थी पास हुए हैं। जानकारी मिली है कि कुल 14261 अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं।

बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स रिजल्ट 2025: आयोग ने वेबसाइट को लेकर दी अहम जानकारी

बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 जारी होने के कुछ देर बाद ही बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट विलंब से खुल रही है। जिसके संबंध में आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म-X पर पोस्ट कर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है।

बिहार लोक सेवा आयोग ने रिजल्ट जारी करने के कुछ ही मिनटों बाद अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा,”एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम घोषित। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर कुछ घंटों पश्चात परीक्षाफल का अवलोकन कर सकेंगे।”

बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स रिजल्ट 2025: कैसे करें चेक?

  • सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर विजिट करें।
  • होमपेज पर ‘रिजल्ट’ सेक्शन में क्लिक करें।
  • यहां ‘बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स रिजल्ट 2025′ लिंक पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर बीपीएससी रिजल्ट की पीडीएफ खुलेगी, जिसमें सफल उम्मीदवारों का रोल नंबर और नाम होगा।
  • इसे डाउनलोड करके चेक करें।
  • बीपीएससी रिजल्ट की पीडीएफ में अपना रोल नंबर और नाम का प्रिंटआउट लेकर रख लें।

ये भी पढ़ें: Rajasthan Police Constable Result 2025: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जारी, ऐसे देखें सफल उम्मीदवारों की लिस्ट

Exit mobile version