Home एजुकेशन & करिअर CBSE 10th 12th Result 2025: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 13 मई को आएगी...

CBSE 10th 12th Result 2025: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 13 मई को आएगी या फिर कब? जानें ताजा अपडेट

जब भी CBSE 10th 12th Result 2025 की घोषणा की जाएगी, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड शैक्षणिक सत्र 2024-25 कक्षा 10वीं और 12वीं का पास प्रतिशत भी जारी करेगा। पिछले साल सीबीएसई कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत 93.60% और कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत 87.98% था। वहीं, 13 मई 2024 को सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 घोषित किया गया था।

0
CBSE 10th 12th Result 2025 (प्रतीकात्मक तस्वीर)
CBSE 10th 12th Result 2025 (प्रतीकात्मक तस्वीर)

CBSE 10th 12th Result 2025: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट घोषणा तिथि से जुड़ी खबरें जोर पकड़ रही हैं। ऐसी खबरों की भी लंबी फेहरिस्त है जिसमें कहा जा रहा है कि “केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड किसी भी समय CBSE Board Results 2025 जारी कर सकता है। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।” हालांकि सीबीएसई बोर्ड की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। ऐसे में छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट से जुड़ी ताजा अपडेट जानने के लिए इस खबर को अंत तक पढ़ें।

पिछले साल CBSE Board Class 10th 12th Result पास प्रतिशत

मालूम हो कि जब भी CBSE 10th 12th Result 2025 की घोषणा की जाएगी, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड शैक्षणिक सत्र 2024-25 कक्षा 10वीं और 12वीं का पास प्रतिशत भी जारी करेगा। पिछले साल सीबीएसई कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत 93.60% और कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत 87.98% था। वहीं, 13 मई 2024 को सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 घोषित किया गया था। आइये अब जानते हैं कि रिजल्ट घोषित होने के बाद आप CBSE Board Class 10th 12th Result 2025 Link के जरिए कैसे चेक कर पाएंगे, यह जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

CBSE 10th 12th Result 2025 ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर विजिट करें।

  • नए पेज पर अपने कक्षा के साथ रोल नंबर एवं पासवर्ड भरकर आगे की प्रकिया के लिए सबमिट करें।

  • अब आपकी CBSE Class 10th 12 th Result 2025 स्क्रीन पर दिखेगी।

  • छात्र CBSE Results 2025 चेक करने के साथ ही इसे स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें।

CBSE 10th 12th Result 2025 कब होगा जारी

आपको बता दें कि पिछले साल 2024 में सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 2 अप्रैल को समाप्त हुई थी और परिणाम 13 मई को घोषित किए गए थे। जो आमतौर पर सीबीएसई परीक्षा समाप्त होने के 41 दिन बाद रिजल्ट जारी किया जाता रहा है। ऐसे में पिछले रुझानों को देखते हुए CBSE Board Results 2025 के परिणाम 20 मई महीने तक जारी होने की प्रबल संभावना नजर आ रही है।

ये भी पढ़ें: JAC 10th 12th Results 2025: झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज होगा जारी? JAC ने दी हरी झंडी, जानें कब होगा ऐलान

Exit mobile version