JAC 10th 12th Results 2025: झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म होने वाला है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल अब किसी भी समय हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर सकता है। इसको लेकर झारखंड बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है।
झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषणा को लेकर ताजा अपडेट यह है कि JAC की ओर से आधिकारिक वेबसाइट www.jacresults.com को एक्टिव कर दिया गया है। इसके अलावा छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए अच्छी खबर यह है कि रिजल्ट से जुड़ी एक्टिव वेबसाइट पर Coming Soon लिखा हुआ है। हमारी मानें तो वह समय दूर नहीं जब Jharkhand Board Result 2025 की घोषणा कर दी जाएगी। इस खबर को आगे अंत तक पढ़ें ताकि आपको झारखंड बोर्ड रिजल्ट 2025 से जुड़ी और भी महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके।
Jharkhand Board Class 10th 12th Results 2025 कहां कर पाएंगे चेक
मालूम हो कि Jharkhand Board Class 10th 12th Results 2025 जारी होने के बाद छात्र झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in या jharresults.nic.in में से किसी पर भी जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। ध्यान रहे कि झारखंड बोर्ड रिजल्ट चेक करने के साथ ही छात्र इन साइट्स के जरिए स्कोरकार्ड की डिजिटल कॉपी भी डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए नीचे स्टेप दिए जा रहे हैं। इन्हें ध्यान से देखें।
JAC 10th 12th Results 2025 यहां ऐसे करें चेक
- सबसे पहले JAC की आधिकारिक वेबसाइट www.jacresults.com पर जाएं।
- फिर JAC 10th 12th Results 2025 पर क्लिक करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
- पेज पर मांगी गई छात्र का नाम, रोल नंबर समेत अन्य जरुरी जानकारी दर्ज करके सबमिट करें।
- अब छात्र Jharkhand Board Result 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।
Jharkhand Board Result 2025 महत्वपूर्ण जानकारी
बता दें कि खबर लिखे जाने तक JAC 10th 12th Results 2025 की घोषणा तिथि को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। ऐसे में छात्रों और अभिभावकों को को सलाह दी जाती है कि वे Jharkhand Board Result 2025 से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए JAC की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर ध्यान बनाए रखें। वहीं, ताजा अपडेट के लिए DNP India Hindi के एजुकेशन सेक्शन पर बने रहें।