CBSE 10th 12th Result 2025: सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर आई है। इसे जानने से पहले यह जान लें कि पिछले वर्षों के आधार पर संभावना है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 11 मई से 15 मई 2025 के बीच जारी किए जा सकते हैं।
यह सच है कि हाल के दिनों में छात्रों और अभिभावकों के बीच सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लेकर उत्सुकता बनी हुई है। हालांकि खबर लिखे जाने तक सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की आधिकारिक तारीख और समय की पुष्टि नहीं की है।
ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और results.gov.in पर नजर बनाए रखें। ध्यान दें कि इन साइट्स पर रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना स्कोरकार्ड भी चेक कर सकेंगे।
CBSE 10th 12th Result 2025 कहां चेक करें
आपको बता दें कि इस साल सीबीएसई बोर्ड के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट्स के अलावा विभिन्न ऐप्स के जरिए भी चेक किए जा सकेंगे। सीबीएसई बोर्ड के नतीजे डिजिलॉकर ऐप, उमंग ऐप और एसएमएस सर्विस के जरिए भी चेक किए जा सकेंगे। स्कोरकार्ड चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी और जन्मतिथि समेत अन्य जरूरी डिटेल्स शेयर करनी होंगी।
वहीं, ध्यान रहे कि सीबीएसई बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट घोषणा तिथि के संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। लेकिन सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट जब भी जारी किए जाएंगे। पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा नोटिफिकेशन जारी किए जाने की पहल रही है।
फिलहाल इतना जान लीजिए कि जब भी सीबीएसई बोर्ड के नतीजे जारी होंगे, तो छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, results.cbse.nic.in और digilocker.gov.in या फिर UMANG APP पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे आइए अब जानते हैं कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12 वीं रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट्स के जरिए कैसे चेक कर सकेंगे। यह जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
CBSE 10th 12th Result 2025 ऐसे करें चेक
- सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर CBSE 10th Result 2025 या फिर CBSE 12th Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।
- नए पेज पर अपने कक्षा के साथ रोल नंबर एवं पासवर्ड दर्ज कर अगली प्रकिया के लिए सबमिट करें।
- अब आपकी CBSE Board Result 2025 स्क्रीन पर दिखेगी।
- CBSE Result 2025 स्कोरकार्ड डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।