सोमवार, जनवरी 5, 2026
होमख़ास खबरेंCBSE Board Exam 2026: सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं कब से कब तक? प्रैक्टिकल...

CBSE Board Exam 2026: सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं कब से कब तक? प्रैक्टिकल से लेकर इंटरनल असेसमेंट तक देख लें यह जानकारी

Date:

Related stories

CBSE Board Exam 2026: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं 2026 के लिए तैयारी तेज कर दी है। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होने वाली हैं। जैसे-जैसे परीक्षा की तारीख नजदीक आ रही है, छात्र 2026 के सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने को लेकर इंतजार कर रहे हैं। परीक्षा में बैठने के लिए छात्रों के पास बोर्ड द्वारा जारी किया गया सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2026 एडमिट कार्ड होना ज़रूरी है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, स्कूल उन्हें सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in से डाउनलोड और छात्रों के बीच वितरित कर सकेंगे।

CBSE Board Exam 2026: सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं कब से कब तक?

मालूम हो कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा शुरू होने से 110 दिन पूर्व ही टाइम टेबल जारी कर दिया हुआ है। इसका मकसद छात्रों को सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2026 की अच्छी तरह तैयारी करने के लिए काफी समय देना था। जारी सीबीएसई बोर्ड एग्जाम टाइम टेबल के अनुसार, सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन क्लास 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होंगी और 10 अप्रैल, 2026 को खत्म होंगी। सीबीएसई बोर्ड ने इन परीक्षाओं के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षाएं भी इन्हीं तारीखों पर शुरू होंगी। बता दें कि पहले दिन, सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्रों का गणित (स्टैंडर्ड और बेसिक) का एग्जाम होगा। वहीं, सीबीएसई कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए, पहले दिन बायोटेक्नोलॉजी, एंटरप्रेन्योरशिप, शॉर्टहैंड (अंग्रेजी) और शॉर्टहैंड (हिंदी) के एग्जाम आयोजित होंगे।

सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2026: टाइम टेबल अहम जानकारी

आपको बता दें कि सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2026 टाइम टेबल के अनुसार परीक्षाओं का आयोजन केवल एक शिफ्ट में किया जाना है। इसमें बताया गया है कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा
के लिए टाइमिंग सुबह 10:30 से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक रहेगी। हालांकि, कुछ विषयों के पेपर्स के लिए टाइमिंग सुबह 10:30 से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक रहेगी। इन सबके बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षाओं की अवधि 1 जनवरी से 14 फरवरी 2026 तक तय की हुई है। इसी दौरान प्रैक्टिकल, इंटरनल असेसमेंट और प्रोजेक्ट का मूल्यांकन पूरा करना बोर्ड के आदेश के मुताबिक जरुरी है।

ये भी पढ़ें: Mukhyamantri Rajshri Yojana: बेटियों के लिए वरदान है ये सरकारी योजना! जन्म से लेकर पढ़ाई तक 50000 रुपये, जानें आवेदन प्रकिया और सबकुछ

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories