CBSE Exam Date 2025: बोर्ड एग्जाम से महज कुछ दिन पहले ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि (सीबीएसई) ने छात्रों के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए है। बता दें कि 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम सीबीएसई द्वारा 14 फरवरी 2025 से शुरू होगी। इस एग्जाम में करीब 44 लाख छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है। चलिए आपको इस लेख के माध्यम से बताते है सीबीएसई द्वारा जारी कुछ जरूरी दिशा-निर्देश जिसे जानना बेहद जरूरी है।
CBSE Exam 2025 को लेकर बोर्ड ने जारी किया दिशानिर्देश
गौरतलब है कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा आगामी 14 फरवरी 2025 से शुरू हो जाएंगी। CBSE Exam 2025 से पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दिशानिर्देश जारी किया है। जारी निर्देश में कहा गया है कि “आप इस बात से सहमत होंगे कि छात्रों के शैक्षणिक हित में निष्पक्ष परीक्षा आयोजित करना आवश्यक है। तदनुसार, सीबीएसई द्वारा विस्तृत “Unfair Means Rules” तैयार किए गए हैं। माता-पिता को परीक्षा नैतिकता और दंड के बारे में भी जानकारी दें”।
सभी एग्जाम सेंटर पर लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे
CBSE Exam 2025 से पहले दी गई दिशानिर्देश के अनुसार “सीबीएसई ने सीसीटीवी नीति भी लागू की है, जिसके तहत प्रत्येक परीक्षा केंद्र के सभी परीक्षा कक्षों को सीसीटीवी से सुसज्जित किया गया है, जिसे प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सहायक अधीक्षक द्वारा संचालित किया जा रहा है। आपका ध्यान नए जोड़े गए निम्नलिखित प्रावधानों की ओर भी आकर्षित किया गया है”। वहीं अगर कोई छात्र एग्जाम हॉल में मोबाइल फोन या फिर कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक गेजेट के साथ पकड़ा जाता है। उसे 2 साल तक बोर्ड द्वारा परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा।
एग्जाम सेंटर में इन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध
बोर्ड द्वारा जारी दिशानिर्देश के अनुसार एग्जाम हॉल में कई चीजों पर प्रतिबंध रहेगा यानि छात्र CBSE Exam 2025 के दौरान कुछ चीजों हॉल में नहीं ले जा सकते है। गूगल वॉलेट हैडबैग पाउच शामिल है। मधुमेह के विद्यार्थियों को छोड़कर कोई भी खाने योग्य वस्तु खोली या पैक की जाएगी। कोई अन्य वस्तु जिसका उपयोग अनुचित साधनों के लिए किया जा सकता है।
उपरोक्त या समान वस्तुओं का उपयोग अनुचित साधन श्रेणी के अंतर्गत माना जाएगा और नियमों के अनुसार दंड का भागी होगा।
CBSE Exam 2025 के दौरान इन चीजों पर रहेगी अनुमति
- एडमिट कार्ड और स्कूल पहचान पत्र।
- स्टेशनरी आइटम पारदर्शी थैली, गोमेंट्री पेंसिल बॉक्स नीला बॉल जेल पेन, स्केल, राइटिंग पैड।
- एनालॉग घड़ी, पारदर्शी पानी की बोतल
- मेट्रो कार्ड, बस का पास, पैसा
गौरतलब है कि छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी न हो उसे देखते हुए सीबीएसई ने पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी है।