बुधवार, दिसम्बर 24, 2025
होमएजुकेशन & करिअरCBSE Exam 2026: छात्र ध्यान दें! इन स्टेप्स को फॉलो कर बोर्ड...

CBSE Exam 2026: छात्र ध्यान दें! इन स्टेप्स को फॉलो कर बोर्ड एग्जाम में पाएं गुड मार्क्स; स्टूडेंट्स इन बातों को भूल कर भी ना करें इग्नोर

Date:

Related stories

CBSE Exam 2025: सीबीएसई बोर्ड एग्जाम में लगभग दो महीने का समय बच गया है। मालूम हो कि यह समय 10वीं और 12वीं के लिए काफी संवेदनशील रहते है। इस दौरान उनके दिमाग में कई प्रकार की बातें चलती रहती है कि अगर अच्छे मार्क्स नहीं आएं, अगर पेपर कठिन आया तो क्या होगा? यही कारण है कि कई बार होनहार छात्र में एग्जाम के दौरान या तो बीमार पड़ जाते है या फिर उनके मार्क्स उनकी मेहनत जैसे नहीं आते है। आज इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे की इन दो महीनों में आपको किन स्टेप्स को फॉलो करना चाहिए, ताकि आप एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें।

CBSE Exam 2026 में छात्र इन स्टेप्स को करें फॉलो

पहला – छात्रों सबसे पहले अपने सब्जेक्ट्स और सिलेबस को क्लियर कर लें। इसके अलावा परीक्षा पैटर्न को अच्छे से समझ लें। इसके अलावा सबसे पहले चेक करें कि किन चैप्टर से अधिक नंबर के प्रश्न पूछे जाते है, उसकी अच्छे से तैयारी कर लें। पूरे सिलेबस की तैयारी के बाद अब छात्र पिछले कुछ साल का प्रश्न पत्र को हल कर लें। इससे स्टूडेंट्स को अंदाजा हो जाएगा कि उन्हें अच्छे नंबर लाने के लिए और कितनी अधिक तैयारी करनी होगी

दूसरा – प्रतिदिन का एक टाइम टेबल बना लें। कठिन विषयों को अधिक टाइम दें, ताकि उसकी तैयारी अच्छे से की जा सके। साथ ही प्रत्येक दिन जो भी विषय की तैयारी पूरी हो चुकी है, उसका रिवीजन जरूर करें।

तीसरा – तीसरा चरण उत्तर लिखने का अभ्यास करना है। कई छात्रों को विषय का ज्ञान तो होता है, लेकिन खराब प्रस्तुति या अधूरे उत्तरों के कारण उनके अंक कट जाते हैं। इसलिए, समयबद्ध तरीके से प्रश्न पत्रों और नमूना प्रश्नों का अभ्यास करना चाहिए।

चौथा – सबसे जरूरी और कहम की अपने सेहत का अच्छे से ख्याल रखें। प्रोटीन युक्त खाना खाएं, ताकि मन शांत रहे। अच्छी नींद लें, अच्छा खाना खाएं और हर दिन देर रात तक पढ़ाई करने में लिप्त न हों। यानि पढ़ाई के साथ-साथ सेहत का भी उतना ही ख्याल रखें।

स्टूडेंट्स भूल कर भी ना करें ये गलतियां

पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों को कुछ गलतियां भूल कर भी नहीं करनी चाहिए। सबसे पहले ये कि अपने विषय से ना भटके, अपना मन पढ़ाई में ही लगाएं। हो सके तो फोन से कुछ समय के लिए दूरी बना लें और सीमित ही उपयोग करें। इसके अलावा अपने शरीर का खास ख्याल रखें। इस दौरान किसी भी खतरनाक शारीरिक एक्टिविटी करने से बचें, क्योंकि कई बार छात्रों को गहरी चोटें लग जाती है। जिनसे उनका पूरा साल बर्बाद हो जाता है।

Latest stories