CSIR NET Result 2025: सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 रिजल्ट कब होगा जारी? ऐसे कर पाएंगे स्कोरकार्ड डाउनलोड

CSIR NET Result 2025: सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 (दिसंबर) रिजल्ट जारी होने का इंतजार अब खत्म हो सकता है। अभ्यर्थी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने स्कोरकार्ड चेक कर पाएंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की पहले ही जारी कर दी है। कैंडिडेट्स को 1 दिसंबर तक ऑब्जेक्शन दर्ज करने का अवसर दिया गया था। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, नतीजे जारी होने के बाद अभ्यर्थी नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 (दिसंबर) स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे।

CSIR NET Result 2025: एनटीए की ओर से सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 का आयोजन 18 दिसंबर को हुआ था। जिन अभ्यर्थियों ने सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 (दिसंबर) परीक्षा दी थी, वे अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 (दिसंबर) परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की पहले ही जारी कर दी थी। इसमें कैंडिडेट्स को 1 दिसंबर तक आपत्ति दर्ज करने का अवसर दिया गया था। इसके बाद, जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी, वे अब बेसब्री से अपने सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 के नतीजे का इंतजार कर रहे हैं। इन सबके बीच अच्छी खबर यह है कि अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी होने का इंतजार अब कभी भी खत्म हो सकता है। एनटीए की ओर से इस परीक्षा के नतीजे जारी किए जाने को लेकर लगभग तैयारी पूरी कर ली है। जिसको लेकर अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में खबरें आई है।

CSIR NET Result 2025: सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 रिजल्ट कब होगा जारी?

मालूम हो कि सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 (दिसंबर) के रिजल्ट जारी होने के बाद, अभ्यर्थी संबंधित आधिकारिक वेबसाइट पर अपने स्कोरकार्ड चेक कर पाएंगे। इसके लिए कैंडिडेट को सबसे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करके और ज़रूरी डिटेल्स दर्ज कर वे अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। इसके साथ ही अभ्यर्थी अपने स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर सकेंगे। ध्यान दें कि एनटीए की ओर से कैटेगरी के हिसाब से कटऑफ भी जारी की जाएगी। जो अभ्यर्थी ज़रूरी कटऑफ मार्क्स पूरे करेंगे, उन्हें एग्जाम में क्वालिफाई माना जाएगा। एजेंसी रिजल्ट जारी करने से पहले फाइनल आंसर-की जारी कर सकती है। खबर है कि आंसर-की के आधार पर कैंडिडेट के रिजल्ट घोषित किए जा सकते हैं। नतीजे जारी होने के बाद अभ्यर्थी नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 (दिसंबर) चेक कर सकेंगे।

सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025: कैसे करें स्कोरकार्ड डाउनलोड?

  • सबसे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर विजिट करें।
  • एनटीए की होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज पर क्लिक करें।
  • अब स्क्रीन पर उपलब्ध ”सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 दिसंबर 2025 स्कोरकार्ड” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अभ्यर्थी से मांगी गई सभी जरूरी जानकारी जैसे एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करके सबमिट करें।
  • अब रिजल्ट स्क्रीन पर रिजल्ट प्रदर्शित होगा।
  • इसे चेक करने के साथ ही स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर सकेंगे।
Exit mobile version