GRID Recruitment 2025: ग्रिड कंट्रोलर ऑफ इंडिया ने एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 47 रिक्तियां भरी जानी हैं। ग्रिड कंट्रोलर ऑफ इंडिया द्वारा भर्ती के संबंध में जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 1 अप्रैल 2025 से शुरू होने जा रही है।
इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट posoco.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। वहीं GRID Recruitment 2025 को लेकर सभी इच्छुक उम्मीदवार ग्रिड कंट्रोलर ऑफ इंडिया द्वारा निर्धारित आवेदन अवधि के दौरान ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।
ध्यान रहे कि इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 (बुधवार) को 23:45 बजे निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ऐसी भर्ती के लिए आवेदन अवधि के दौरान ही आवेदन प्रक्रिया पूरी करना बेहतर माना जाता है क्योंकि कई बार सर्वर पर भारी ट्रैफिक के कारण समस्याएं पाई गई हैं।
GRID Recruitment 2025: पात्रता मापदंड
मालूम हो कि ग्रिड कंट्रोलर ऑफ इंडिया ने एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के कुल 47 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए पात्रता मानदंड तय किए गए हैं। नीचे बताई गई पात्रता को पूरा करने वाले अभ्यर्थी GRID Recruitment 2025 आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। अन्यथा उनका आवेदन रद्द माना जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे नीचे दिए गए GRID Recruitment 2025 पात्रता मापदंड की जांच करें और विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट posoco.in पर जाएं।
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से बी.ई./बी.टेक/बी.एससी (इंजीनियरिंग)/आईडीडी में पूर्णकालिक नियमित डिग्री होनी चाहिए।
- GRID भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को GATE 2025 के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (EE) पेपर में उत्तीर्ण होना चाहिए।
- 31 जुलाई 2025 से 28 वर्ष या उससे कम उम्र के बच्चों की आयु का होना अनिवार्य है। उदाहरण के लिए 1 अगस्त 1997 को या उसके बाद जन्म हुआ।
GRID Recruitment 2025: वेतनमान एवं लाभ
GRID भर्ती 2025 के बारे में कहा जा रहा है कि चयनित उम्मीदवारों को 50000-160000 रुपये के वेतनमान के साथ ई2 स्तर पर रखा जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो GRID Recruitment 2025 को लेकर चयनित उम्मीदवारों को एक साल की ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग अवधि के दौरान लागू भत्ते और लाभ मिल सकेंगे। वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेनिंग के सफल समापन पर कार्यकारी प्रशिक्षुओं को उसी ई2 स्तर के वेतनमान पर आगे नियमित किया जाएगा।