Tuesday, April 29, 2025
Homeख़ास खबरेंNamo Drone Didi Yojana: हरियाणा में पांच लाख दीदी बनेंगी लखपति! ड्रोन...

Namo Drone Didi Yojana: हरियाणा में पांच लाख दीदी बनेंगी लखपति! ड्रोन खरीदने के लिए सरकार दे रही 8 लाख रुपए तक, जानें आवेदन प्रक्रिया

Date:

Related stories

Namo Drone Didi Yojana: किसी भी देश की तरक्की में महिलाओं की अहम भूमिका होती है। इसे नजरअंदाज करना ग्रामीण व शहरी विकास क्षेत्र के विकास में बाधा बन सकता है। वर्ष 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार देश की महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में अहम कदम उठा रही है।

इस संबंध में Modi Government की कई सरकारी नीतियां जैसे स्वच्छता, स्वच्छ जल, वित्तीय समावेशन और उद्यमिता तक पहुंच देश में महिलाओं की स्थिति को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभा रही हैं। जिससे समाज और अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की भूमिका को नया स्वरूप मिलना शुरू हो गया है।

इसी कड़ी में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे Haryana की मौजूदा भाजपा सरकार ने राज्य की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कई ठोस प्रयास शुरू कर दिए हैं। हरियाणा की भाजपा सरकार ने केंद्र की मोदी सरकार की योजना के तहत राज्य की पांच लाख महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने का लक्ष्य रखा है। इस अभियान से महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव आना तय है।

Namo Drone Didi Yojana: पांच हजार महिलाओं को ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण देने का लक्ष्य

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्र की मोदी सरकार की योजना के तहत पिछले एक साल में राज्य की दो लाख महिलाएं ‘लखपति दीदी’ बनने में सफल रही हैं। इसलिए मौजूदा बीजेपी सरकार एक नए मिशन पर काम करती दिख रही है। जो समाज की महिलाओं के उत्थान के क्षेत्र में अहम साबित हो सकता है।

Lakhpati Didi Yojana के अलावा हरियाणा में ‘नमो ड्रोन दीदी’ योजना का भी तेजी से विस्तार किया जा रहा है। हरियाणा में राज्य की पांच हजार महिलाओं को ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है। ‘नमो ड्रोन दीदी’ योजना के तहत राज्य में पहले चरण के अंत तक 100 महिलाओं को ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

Namo Drone Didi Yojana के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों को प्रशिक्षित करने के लिए एक व्यापक कार्यक्रम तैयार किया गया है। चरणबद्ध तरीके से हरियाणा की पांच हजार महिलाओं को ‘नमो ड्रोन दीदी’ योजना के तहत प्रशिक्षित किया जाना है।

इन महिलाओं को भविष्य में अन्य महिलाओं को प्रशिक्षित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इससे राज्य की महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकेंगी। हरियाणा सरकार के अनुसार, सरकार ड्रोन खरीदने के लिए राज्य के महिला स्वयं सहायता समूहों को 8 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता देने जा रही है।

Namo Drone Didi Yojana: नमो ड्रोन दीदी योजना में क्या है?

दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार ने महिलाओं को ड्रोन तकनीक का प्रशिक्षण देने के लिए साल 2023 में ‘नमो ड्रोन दीदी’ योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी होना जरूरी है। हालांकि, समूह की महिलाओं द्वारा बाद में अन्य महिलाओं को प्रशिक्षित करने की योजना पर काम करने की संभावनाओं पर भी बात हो रही है।

इन महिलाओं को ड्रोन चलाने और खेती में ड्रोन का इस्तेमाल करने और ड्रोन के जरिए फसलों की निगरानी करने की ट्रेनिंग मिलती है। इसके अलावा खाद और कीटनाशकों का छिड़काव भी ड्रोन के जरिए किया जा सकता है। Namo Drone Didi Yojana के लिए आवेदक की उम्र 18 साल से लेकर 45 साल तक के बीच होनी जरूरी है।

Namo Drone Didi Yojana: नमो ड्रोन दीदी योजना को लेकर ऐसे करें आवेदन

‘नमो ड्रोन दीदी’ योजना से जुड़ने के लिए सबसे पहले महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जुड़ना होगा। बता दें कि सरकार ने अभी तक इन योजनाओं के लिए कोई अलग वेबसाइट या पोर्टल लॉन्च नहीं किया है। फिलहाल इस Namo Drone Didi Yojana का लाभ उठाने के लिए आवेदक महिलाओं को स्वयं सहायता समूह में संबंधित अधिकारी या नजदीकी अंचल कार्यालय से संपर्क करना होगा। उसके बाद वहीं से ऑफलाइन आवेदन किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें: CBSE 10th, 12th Board Exams 2025 के बाद बच्चों के साथ Manali घूमने का है प्लान; तो इन जगहों को अपनी ट्रेवल लिस्ट में करें शामिल, बिना झंझट के देख पाएंगे दिलकश नजारे

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories