PM Jeevan Jyoti Bima Yojana: देश के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ हर वर्ग का बेहतर ख्याल रखना किसी भी सरकार की मूल प्राथमिकता होती है। भारत के केंद्र में मौजूदा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार देश की तरक्की के लिए नित नए प्रयास कर रही है। अनेक योजनाओं को लागू कर देश की जनता को लाभ पहुंचाती रही है। इसके अलावा सरकारी बीमा योजनाओं का संचालन कर जीवन के अंतिम पड़ाव में हर गरीब तबके को सहारा देने की मिसाल कायम करती रही है।
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की केंद्र सरकार और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 मई 2015 को PM Jeevan Jyoti Bima Yojana की शुरुआत की थी। यह योजना सभी बचत बैंक खाताधारकों को सरकारी जीवन बीमा की सुविधा प्रदान करती है। जिसके तहत समाज का हर वर्ग महज 436 रुपये की वार्षिक राशि का भुगतान कर 2 लाख रुपये के बीमा कवर का लाभ उठा सकता है।
PM Jeevan Jyoti Bima Yojana का विवरण
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थियों की आयु निर्धारित है। जिसके लिए 18 से 50 वर्ष के बीच का कोई भी बचत बैंक खाताधारक हर साल 436 रुपये का प्रीमियम जमा करके PM Jeevan Jyoti Bima Yojana का लाभ उठा सकता है। इस बीमा योजना के लिए सालाना तय प्रीमियम की राशि खाताधारक के बैंक खाते से ऑटो डेबिट हो जाती है। अगर बीमा करवाने के बाद दुर्भाग्यवश किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो ऐसी स्थिति में उसके पंजीकृत आश्रितों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 2 लाख रुपये दिए जाते हैं।
PM Jeevan Jyoti Bima Yojana के लिए ये दस्तावेज़ जरुरी
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना पॉलिसी लेने के लिए आप नजदीकी बैंक से संपर्क कर सकते हैं। वहां जाकर आप इस योजना के तहत अपने खाते के साथ-साथ यह सरकारी जीवन बीमा पॉलिसी भी प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना में आवेदन करते समय आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होना अनिवार्य है। इनमें आधार कार्ड, पहचान पत्र, बैंक अकाउंट पासबुक, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो समेत कई जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ सकती है। वहीं, ध्यान रहे कि PM Jeevan Jyoti Bima Yojana की पॉलिसी अवधि 1 जून से 31 मई तक है।
ये भी पढ़ें: ‘ऐसी बमबारी होगी कि…’ Donald Trump ने ईरान को दी चेतावनी, Nuclear Agreement नहीं करने पर क्या मिट जाएगा नामोनिशान?