Tuesday, April 29, 2025
Homeएजुकेशन & करिअरGurugram Global City: हरियाणा के इस शहर में आने वाली है 5...

Gurugram Global City: हरियाणा के इस शहर में आने वाली है 5 लाख भर्तियां, जानें कैसे मिलेगी युवाओं को नौकरी

Date:

Related stories

Gurugram Global City: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य तेजी से विकास की मुख्यधारा से जुड़ रहा है। राज्य के गांवों से लेकर शहरों तक विकास का जाल बिछाया जा रहा है। इसका लाभ हरियाणा के लोगों को मिल रहा है। इसी बीच हरियाणा के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है।

आपको बता दें कि आने वाले कुछ महीनों में Gurugram Global City प्रोजेक्ट के तहत बंपर भर्तियां होने वाली हैं। इसके जरिए राज्य के जरूरतमंद युवाओं को उनकी योग्यता के मुताबिक रोजगार पाने के अवसर मिलेंगे। आइए जानते हैं कहां-कहां होंगी भर्तियां और कौन देगा युवाओं को नौकरी?

Gurugram Global City: बनेंगे पांच लाख रोजगार के अवसर

दरअसल, गुरुग्राम को ग्लोबल सिटी बनाने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है। इस प्रोजेक्ट को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी समय-समय पर इसकी मॉनिटरिंग करते रहे हैं। इसकी झलक उनके बयानों में देखी जा सकती है।

मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि गुरुग्राम में एक लाख करोड़ रुपये के निवेश से विकसित किए जा रहे ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद पांच लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इनसे हरियाणा के युवाओं को रोजगार मिलेगा।

जानकारी हो कि इस Gurugram Global City प्रोजेक्ट के तहत अगर प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन आत्मनिर्भर भारत के साथ-साथ आत्मनिर्भर युवाओं को भी बल मिलेगा। जिससे न केवल युवा केंद्र सरकार के कार्यों से जुड़ सकेंगे बल्कि हरियाणा की सैनी सरकार को भी विकासात्मक प्रोजेक्ट का लाभ मिलेगा।

Gurugram Global City: कहां तक पहुंचा काम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस योजना का विस्तार 1,000 एकड़ में किया जाना है। Gurugram Global City परियोजना का काम जनवरी 2024 में शुरू हुआ था। इस परियोजना के पहले चरण का काम साल 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है। इसमें रिहायशी और व्यावसायिक इमारतों के अलावा अस्पताल, स्कूल और कॉलेज भी बनाए जाएंगे। यह परियोजना न केवल गुरुग्राम को विश्वस्तरीय बनाएगी बल्कि यह हरियाणा के साथ-साथ दुनिया में एक प्रसिद्ध शहर के रूप में उभरेगा।

ये भी पढ़ें: BPSC 70वीं CCE मेन्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां सीधे लिंक से ऐसे करें डाउनलोड, देखें एग्जाम डिटेल्स

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories