Haryana CET 2025: हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के अच्छी खबर हैं। जिसे जानकर उन सभी अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठेंगे जो इस भर्ती प्रकिया का इंतजार कर रहे थे। दरअसल, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने CET 2025 के लिए आधिकारिक तौर पर नोटिफिकेशन 27 मई 2025 को जारी कर दिया है। जिसके बाद से ही इसके तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू कर हुई है, जिससे राज्य में ग्रुप C और ग्रुप D की सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के चेहरे पर खुशी की झलक देखने को मिल रही है। HSSC के ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर CET 2025 को लेकर आवेदन प्रक्रिया 28 मई 2025 से 12 जून 2025 तक चलेगी।
Haryana CET 2025: हरियाणा सीईटी के तहत कैसी नौकरी मिलती है?
आपको बता दें कि हरियाणा सीईटी 2025 परीक्षा ग्रुप सी और ग्रुप डी के विभिन्न सरकारी पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। जिसमें उम्मीदवार एकल पात्रता परीक्षा के साथ कई पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं जानकारी हो कि इच्छुक अभ्यर्थियों को पद के आधार पर पात्रता मानदंडों को पूरा करना चाहिए और समय सीमा से पहले आधिकारिक HSSC वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करना चाहिए। इस भर्ती परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
Haryana CET 2025: हरियाणा सीईटी 2025 को लेकर पात्रता मापदंड
मालूम हो कि HSSC ग्रुप सी पदों के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास या समकक्ष योग्यता होना अनिवार्य है। हरियाणा कर्मचारी आयोग ग्रुप डी के पदों लिए की जाने वाली भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को कम से कम कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। इसके लिए आयु सीमा 18 से 42 वर्ष HSSC के द्वारा तय की गई है। ध्यान रहे कि SC/ST/OBC, अविवाहित महिलाओं, विधवाओं और भूतपूर्व सैनिकों को ऊपरी आयु सीमा में आयोग के द्वारा छूट प्रदान की गई है। वहीं, इस Haryana CET 2025 के आवेदन को लेकर इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे सबसे पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में पात्रता की पूरी जानकारी जांच कर लें।
ये भी पढ़ें: RBSE 10th Result 2025: राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट कितने बजे आएगा? मार्कशीट कैसे करें डाउनलोड, जानें डिटेल