Sunday, May 18, 2025
Homeएजुकेशन & करिअरध्यान दें! HBSE 10th Result 2025 जारी होते ही वेबसाइट में आई...

ध्यान दें! HBSE 10th Result 2025 जारी होते ही वेबसाइट में आई तकनीकी गड़बड़ी, स्टूडेंट्स इन विकल्पों का करें उपयोग, इस जिले ने हासिल किया प्रथम स्थान

Date:

Related stories

HBSE 10th Result 2025: हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 10वीं के नतीजें जारी कर दिए है, बता दें कि लंबे वक्त से छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। हालांकि नतीजें जारी करते ही वेबसाइट पूर्ण रूप से ठप पड़ गई। जिसके कारण छात्रों को काफी दिक्कतें हो रही है। बता दें कि साल 2024 में 10वीं के नतीजें 12 मई को जारी हुए थे। वहींं इस बार रोहतक ने पूरे राज्य में टॉप पर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है।

कैसे चेक करें HBSE 10th Result 2025?

  • सबसे पहले छात्र हरियाणा की अधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।इसके बाद आपके स्क्रीन पर दिए गए HBSE 10वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • सभी जरूरी डिटेल दर्ज करने के बाद उसे सबमिट करें
  • सबमिट करने के बाद आपका परिणाम आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

रियाणा बोर्ड छात्रों को SMS के जरिए भी रिजल्ट चेक करने का वैकल्पिक माध्यम देता है, इसके लिए स्टेप नीचे दिए गए हैं। यदि आपके यहां नेटवर्क की समस्या है, तो छात्रों के लिए SMS का तरीका सबसे सुलभ माध्यम है।

10वी रिजल्ट में कुल 92.49% बच्चे हुए पास

बता दें कि HBSE 10th Result 2025 में कुल 92.49% बच्चे पास हुए। पूरे राज्य से 2 लाख 71 हजार 499 बच्चों ने दी थी परीक्षा, वहीं फिर से लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मार ली है।

Latest stories