Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Heatwave का कहर! बदल गया स्कूल का टाइम, जानिए नोएडा और गाजियाबाद...

Heatwave का कहर! बदल गया स्कूल का टाइम, जानिए नोएडा और गाजियाबाद में अब कितने बजे खुलेंगे School

0

Heatwave: देश में लगातार गर्मी का कहर बढ़ता जा रहा है। तेज धूप की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। इस हीटवेव की वजह से काफी संख्या में लोग बीमार हो रहे हैं। ऐसे में अब यूपी के गाजियाबाद और नोएडा में स्कूल के समय में बदलाव किया गया है। शुक्रवार को गौतम बुद्ध नगर के डीएम के द्वारा इसके समय में बदलाव किया गया है। डीएम ने कहा है कि तेज धूप और बढ़ रही गर्मी की वजह से छात्रों को परेशानी न हो इसलिए अब नोएडा में स्थित सभी कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल सुबह 8 बजे से दोपहर के 1 बजे तक खुलेंगे। इसके साथ ही गाजियाबाद में स्थित सभी 1 से 8 तक के स्कूल सुबह 7:30 बजे से 12:30 बजे तक खुलेंगे।

अप्रैल में बरस रहा आग

अप्रैल के महीने में ही इस साल मई – जून के जैसी धूप निकल रही है। इसकी वजह से राज्यों में गर्मी का कहर भी बढ़ गया है। वहीं बताया जा रहा है कि कुछ स्कूलों में बच्चों के बेहोश होने की भी खबर सामने आई है। ऐसे में छोटे बच्चों को दिकक्त न हो इसलिए स्कूल के समय में बदलाव किया गया है। नोएडा बीएसए ऐश्वर्या लक्ष्मी ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नोएडा के वह सभी स्कूल जो बेसिक शिक्षा परिषद की ओर संचालित होते हैं साथ ही अशासकीय सहायता प्राप्त प्राथमिक और जूनियर हाई स्कूल के समय में बदलाव किया गया है। ये सभी स्कूल अब 8 बजे से 1 बजे तक खुलेंगे।

Also Read: Aaj ka Panchang 20 April 2023: सूर्यग्रहण आज, जानें सूर्योदय और सूर्यास्त का समय…जानें चंद्रबल और ताराबल

पारा पहुंचा 44 के पार

उत्तर प्रदेश के लिए अभी तक का सबसे ज्यादा गर्म दिन गुरुवार का रहा। बताया जा रहा है कि इस दिन पारा 44 के आंकड़े तक पहुंच गया था। प्रयागराज में और हमीरपुर में गुरुवार को 44.2 डिग्री सेल्सियस तापमान था। ऐसे में इस भयानक गर्मी की वजह से बच्चों समेत बुजुर्ग लोग परेशान है।

Also Read: Karnataka Assembly Election 2023: स्टार प्रचारकों की सूची से Sachin Pilot गायब, क्या एक दिवसीय अनशन का मिला फल?

Exit mobile version