Home एजुकेशन & करिअर IBPS PO Result 2025: आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट इस दिन होगा जारी!...

IBPS PO Result 2025: आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट इस दिन होगा जारी! जानें कहां कर सकेंगे चेक, पढ़ें डिटेल्स

आईबीपीएस पीओ भर्ती 2025 के तहत 5308 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। परिणाम घोषित होने के बाद स्कोरकार्ड जारी किए जाएँगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 अगले हफ्ते जारी किए जा सकते हैं।

IBPS PO Result 2025
IBPS PO Result 2025

IBPS PO Result 2025: आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है। यह खबर उन सभी उम्मीदवारों के चेहरे पर मुस्कान ला देगी जिन्होंने आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा दी है। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने प्रोबेशनरी ऑफिसर और मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर बंपर भर्ती की घोषणा की है। प्रारंभिक परीक्षा 23 और 24 अगस्त को आयोजित की गई थी। उम्मीदवार बेसब्री से नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। हालाँकि विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में इस बारे में खबरें प्रकाशित हो रही हैं, लेकिन ताजा अपडेट यह है कि इन परीक्षाओं के परिणाम अब कभी भी घोषित किए जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 अगले हफ्ते जारी किए जा सकते हैं। इसके बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

IBPS PO Result 2025: 5308 पदों पर होगी भर्ती

आईबीपीएस पीओ भर्ती 2025 के तहत 5308 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती बोर्ड ने इस संबंध में पहले ही एक अधिसूचना जारी की थी। इसमें स्कोरकार्ड जारी करने की जानकारी साझा की थी। इसमें यह भी कहा गया था कि परिणाम घोषित होने के बाद स्कोरकार्ड जारी किए जाएँगे। उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके रिजल्ट घोषित होने के बाद अपना परिणाम देख सकेंगे। आईबीपीएस पीओ रिजल्ट 2025 प्रीलिम्स चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इस खबर को अंत तक ध्यान से पढ़ें।

आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2025: ऐसे करें चेक

  • उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।

  • होमपेज पर आईबीपीएस पीओ और मैनेजमेंट ट्रेनी रिजल्ट 2025 के लिंक पर क्लिक करें।

  • अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर पीडीएफ फॉर्मेट में दिखाई देगा।

  • सर्च बॉक्स में अपना नाम या रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और सबमिट करें।

  • अगर आपने परीक्षा पास कर ली है, तो आपका नाम सूची में दिखाई देगा।

  • अंत में इसे डाउनलोड करके सुरक्षित रख लें।

ये भी पढ़ें: BSSC Stenographer Recruitment 2025: बिहार में 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरियां, 400 से ज्यादा स्टेनो पदों पर भर्ती, यहां देखें डिटेल्स

Exit mobile version