ICSE 10th 12th Results 2025: आईसीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजों का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए आज का दिन खुशखबरी से भरा होने वाला है। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन सुबह 11 बजे आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी करेगा। बोर्ड ने कल शाम यह जानकारी साझा की है। ICSE 10वीं, 12वीं परिणाम 2025 की घोषणा सीआईएसई बोर्ड कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की जाएगी। इस साल आईसीएसई बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए छात्र नतीजे घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट cisce.org से अपनी मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।
ICSE 10th 12th Results 2025 ऐसे करें चेक
- CISCE की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org पर विजिट करें।
- होमपेज पर उपलब्ध ICSE 10th 12th Results 2025 लिंक पर क्लिक करें।
- कक्षा चयन कर क्रेडेंशियल- रोल नंबर, जन्म तिथि और अन्य आवश्यक विवरण सबमिट करें।
- अब आपका ICSE-ISC Results 2025 का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- इसे चेक करें, डाउनलोड करें और प्रिंट कॉपी लें।
ICSE Results 2025 डिजिलॉकर पर उपलब्ध
बहरहाल, लाखों छात्र ICSE Results 2025 के जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसे लेकर ताजा अपडेट यह है कि काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन आज कुछ ही मिनटों में सुबह 11 बजे इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी करेगा। ध्यान रहे कि आईसीएसई रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट के अलावा डिजिलॉकर पर भी चेक किया जा सकता है। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से इसकी पुष्टि की गई है। मालूम हो कि ICSE 10th 12th Results 2025 जारी होने के बाद छात्र पुनर्मूल्यांकन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। CISCE ने कहा है कि इसकी परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाएगी।