IIM Joint Admission Process 2026: आईआईएम से मैनेजमेंट की पढ़ाई करना ज़्यादातर छात्रों का सपना होता है। इसे पूरा करने के लिए छात्र CAT परीक्षा पास करते हैं। इन परीक्षाओं में अच्छी रैंक उन्हें देश के सर्वश्रेष्ठ मैनेजमेंट कॉलेजों में शुमार IIM जैसे संस्थानों में दाखिला दिलाने में मदद करती है। लेकिन इन सबके बीच, भारतीय प्रबंधन संस्थान ने साल 2026 के लिए नई दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी है। IIM Joint Admission Process 2026 को लेकर उन सभी छात्रों के लिए जानना ज़रूरी है जो भारतीय प्रबंधन संस्थान के टॉप कैंपस में दाखिला लेने की सोच रहे हैं। यह जानने के लिए इस खबर को अंत तक पढ़ें।
IIM Joint Admission Process 2026 क्या है?
मालूम हो कि देश के अलग-अलग चार भारतीय प्रबंधन संस्थान ने नई प्रवेश प्रक्रिया शुरू की है। जिसे संयुक्त प्रवेश प्रक्रिया के नाम से जाना जाएगा। इसका असर IIM Joint Admission Process 2025 से शुरू होने वाला है। ताजा जानकारी के अनुसार, अब तक देश में JAP शुरू करने की तैयारी कर रहे भारतीय प्रबंधन संस्थान के चार कैंपस के नाम सामने आए हैं। इनमें IIM Kashipur, IIM Raipur, IIM Ranchi and IIM Tiruchirappalli शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईआईएम रायपुर JAP- Joint Admission Process समन्वयक होगा, जो चारों IIM में MBA एडमिशन की देखरेख करेगा।
JAP 2026 को लेकर IIM रायपुर के डायरेक्टर ने कही ये बातें
आईआईएम संयुक्त प्रवेश प्रक्रिया 2026 को लेकर आईआईएम रायपुर के डायरेक्टर इन-चार्ज प्रोफेसर संजीव प्राशर का एक बयान सामने आया है। जिसकी जानकारी विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है। प्रोफेसर संजीव प्रशर के अनुसार, IIM Joint Admission Process 2026 से जुड़े प्रबंधन संस्थानों के बीच आपसी सहयोग बढ़ने की उम्मीद है। उनकी मानें तो, संयुक्त प्रवेश प्रक्रिया के लागू होने से संसाधनों का समुचित उपयोग हो सकेगा। इसके अलावा, उनका कहना है कि JAP 2026 में लागू होने से IIM में प्रवेश प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी और छात्र-केंद्रित हो जाएगी। एक ब्रांड के रूप में आईआईएम और भी मजबूत होगा।