JAC 10th Result 2025: झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट आज सुबह 11 बजे जारी किया जाएगा। इसको लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। JAC बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट की घोषणा को लेकर बीते सोमवार को आधिकारिक पुष्टि की गई थी। जिसमें JAC कक्षा 10वीं रिजल्ट 2025 घोषणा कार्यक्रम को लेकर निर्धारित समय का जिक्र किया गया था। इसके अनुसार JAC 10वीं का रिजल्ट 27 मई 2025 को सुबह 11 बजे जारी किया जाएगा। ऐसे में जो छात्र झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट JAC की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर चेक कर सकेंगे।
JAC 10th Result 2025: झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट लेटेस्ट अपडेट
आपको बता दें कि इस साल जेएसी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 11 फरवरी से 8 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। इस मैट्रिक परीक्षा में लाखों उम्मीदवार शामिल हुए थे, जो डेढ़ महीने से अधिक समय से परिणाम का इंतजार कर रहे थे। हालांकि अब Jharkhand 10th Results 2025 घोषणा तिथि आधिकारिक बयान के बाद छात्रों के चेहरों पर खुशी देखी जा रही है। इसके अलावा आपको बता दें कि जो छात्र झारखंड बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे और परिणाम चेक करना चाहते हैं, लेकिन उनके पास इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं है, वे अब एसएमएस के जरिए परीक्षा परिणाम देख सकेंगे। इतना ही नहीं झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 को डिजिलॉकर पर भी चेक किया जा सकेगा।
JAC 10th Result 2025: झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट कैसे करें चेक?
मालूम हो कि एसएमएस से जेएसी मैट्रिक रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए छात्रों को Result_JAC10_Roll Code_Roll Number लिखकर 56263 पर भेजना होगा। इसके बाद झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आपके मोबाइल के इनबॉक्स में आ जाएगा। डिजिलॉकर पर झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले इस ऐप को इंस्टॉल करें। फिर अगर आप इस ऐप पर नए हैं तो पहले रजिस्टर करें या पुराने यूजर हैं तो लॉग इन करें। फिर होमपेज पर जेएसी बोर्ड दसवीं कक्षा का रिजल्ट 2025 का विकल्प चुनें। रोल नंबर और जन्मतिथि जैसी जरूरी जानकारी भरकर सबमिट करें। इस प्रक्रिया के बाद झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। चलिए अब जानते हैं Jharkhand Board 10th Results 2025 जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट डायरेक्ट लिंक के जरिए झारखंड बोर्ड रिजल्ट 2025, मार्कशीट कैसे डाउनलोड कर पाएंगे, यह जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
JAC 10th 12th Result 2025 मार्कशीट कैसे डाउनलोड करें?
- आधिकारिक वेबसाइट www.jacresults.com पर जाएं।
- होम पेज पर JAC Jharkhand Board 10th Results 2025 पर क्लिक करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
- रोल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज कर सबमिट करें।
- अब स्क्रीन पर आपका रिजल्ट स्कोरकार्ड दिखेगा।
- अंत में रिजल्ट डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें।