JEE Mains Result 2025: जेईई मेन्स रिजल्ट 2025 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की बात है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इस सत्र 2 के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिणाम 17 अप्रैल, 2025 तक घोषित करेगी। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार एनटीए जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के जरिए सत्र 2 के नतीजे देख सकेंगे। एनटीए जेईई मेन सेशन-2 पेपर I का आयोजन 2, 3, 4, 7 और 8 अप्रैल, 2025 को देश भर के 285 शहरों और भारत के बाहर 15 शहरों में स्थित 531 केंद्रों पर किया गया था। जबकि पेपर 2 की परीक्षा 9 अप्रैल, 2025 को आयोजित की गई थी।
JEE Mains Result 2025: जेईई मेन रिजल्ट 2025 आवश्यक जानकारी
JEE Main 2025 Session-2 Result के लिए उम्मीदवारों को स्कोरकार्ड देखने के लिए अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालना होगा। रिजल्ट में बीई और बीटेक दोनों पेपर में प्राप्त अंक शामिल होंगे। ध्यान रहे कि जेईई मेन रिजल्ट को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के पोर्टल पर केवल ऑनलाइन ही देखा जा सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार लॉगिन डिटेल्स डालकर JEE Mains Result 2025 चेक कर सकेंगे। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से रिजल्ट देख सकेंगे। साथ ही इस परीक्षा का स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर सकेंगे।
JEE Mains Result 2025: जेईई मेन रिजल्ट 2025 ऐसे करें चेक
- जेईई मेन रिजल्ट 2025 घोषणा के तुंरत बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर दिख रहा जेईई मेन 2025 Session-2 Result लिंक पर क्लिक करें।
- उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर लॉग इन डिटेल्स सबमिट करें।
- अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख रहा होगा।
- इसे चेक करने के साथ ही डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें।