Kerala 12th Result 2025: दक्षिण भारत में स्थित केरल के उन छात्रों का इंतजार समाप्त हो गया है, जो 12वीं कक्षा के परिणाम की ओर आश भरी निगाह लगाए बैठे थे। दरअसल, आज 22 मई को राजस्थान बोर्ड के साथ ही केरल बोर्ड ने प्लस 2 का परिणाम जारी किया है। केरल ट्वेल्थ रिजल्ट 2025 की मानें तो राज्य में 77.81 फीसदी छात्रों ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में बाजी मारी है। वहीं 22 फीसदी से ज्यादा छात्रों के हाथ निराशा लगी है। हालांकि, फेल हुए छात्रों के लिए भी कंपार्टमेंट एग्जाम देकर पास होने का मौका है। यदि कोई छात्र एक या दो विषय में फेल हो जाता है तो वे बाद में कंपार्टमेंट एग्जाम का हिस्सा बनकर परीक्षा पास कर सकेंगे। फिलहाल हम आपको 22 मई के दिन घोषित हुए Kerala 12th Result 2025 से जुड़े लेटेस्ट अपडेट बताने के साथ इसे चेक करने की विधि बताते हैं।
77 फीसदी से ज्यादा छात्रों ने Kerala 12th Result 2025 में मारी बाजी!
साक्षरता दर के लिहाज से भारत के बेहद अहम राज्य कहे जाने वाले केरल में +2 का परिणाम घोषित हो गया है। बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 77.81 फीसदी छात्रों 12वीं बोर्ड परीक्षा में बाजी मार ली है। ऐसे में छात्र यहां बजाए गए प्रोसेस के तहत अपना परिणाम आसानी से चेक कर सकते हैं-
1- परिणाम चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले आधिकारिक साइट ट results.hse.kerala.gov.in, prd.kerala.gov.in एवं results.kite.kerala.gov.in पर जाएं।
2- इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
3- तत्पश्चात मांगे गए डिटेल दर्ज करें।
4- इसके बाद सबमिट विकल्प को चुनें।
5- सबमिट विकल्प को चुनते ही Kerala 12th Result 2025 आपके कंप्यूटर सक्रीन पर नजर आएगा।
केरल बोर्ड परीक्षा में फेल हुए स्टूडेंट्स के लिए राहत भरी खबर
ऐसे छात्र जो प्लस टू परीक्षा में फेल हो गए हैं उनके लिए भी राहत भरी खबर है। यदि छात्र एक या दो विषय में फेल हुए हैं तो वे बोर्ड की आधिकारिक साइट पर नजर जमाए रखें। जल्द ही बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा से जुड़ी तिथियों की घोषणा कर सकता है। ऐसे में छात्र चाहें तो वे कंपार्टमेंट एग्जाम में भाग लेकर इसी साल परीक्षा पास कर सकते हैं। सनद रहे कि इस एग्जाम में शामिल होने के लिए तय तिथियों के अंदर आवेदन फीस सहित फॉर्म भरना अनिवार्य है। यदि छात्र ऐसा करने में सफल रहते हैं तो वे कंपार्टमेंट एग्जाम का हिस्सा बनकर परीक्षा पास कर सकते हैं।