Monday, May 19, 2025
HomeViral खबरKolhapur Viral Video: जुनून! धूप में बकरी चराते-चराते बन गया IPS अफसर,...

Kolhapur Viral Video: जुनून! धूप में बकरी चराते-चराते बन गया IPS अफसर, अनपढ़ मां-बाप के बेटे के संघर्ष पर बन सकती है 12th Fail पार्ट 2

Date:

Related stories

12th Fail ने बॉक्स ऑफिस पर 50+ करोड़ की कमाई के साथ मनवाया अपना लोहा

12th Fail: विधु विनोद चोपड़ा की "12वीं फेल" ने...

Kolhapur Viral Video: साल 2024 में केंद्रीय लोकसेवा आयोग की परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसका रिजल्ट 24 अप्रैल को आउट कर दिया गया है। इस दौरान तमाम परीक्षार्थियों की सक्सेस स्टोरी वायरल हो रही है। एक ऐसी ही संघर्ष से भरी प्रेरणादायक कहानी महाराष्ट्र के कोल्हापुर के रहने वाले बिरुदेव की भी है। गरीब-अनपढ़ मां के इस बेटे ने पहले ही प्रयास में 551वी रैंक IPS Exam Paper को पास करके प्राप्त कर ली है। बिरुदेव ने धूप, बारिश और ठंड के मौसम में बकरियां चराई हैं। अपनी रोजी-रोटी के लिए उन्होंने तमाम संघर्ष किए लेकिन अपना उद्देश्य नहीं भूले। बिरुदेव की स्ट्रगल इतनी प्रेरणादायक है। इस पर IPS Manoj Kumar Sharma की तरह 12th Fail पार्ट 2 बन सकती है।बिरुदेव का सम्मान करते हुए उनके परिजनों का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

क्या हुआ जब बकरी चराने वाले ने किया IPS Exam Paper क्लियर

Watch Video

इस Kolhapur Viral Video में देखा जा सकता है कि, महाराष्ट्र में बिरुदेव ने जब UPSC Exam Crack किया तो उनका गरीब परिवार खुशी से झूम उठा और बेटे की इस महान उपलब्धि के लिए उनके सिर पर पीले रंग का साफा बांधकर सम्मान किया। इस दौरान गरीब माता-पिता के चेहरे पर अलग ही खुशी थी। बेटे के गले में मालाएं पहनाई और शॉल देते हुए खूब प्यार लुटाया। वहां पर मौजूद तमाम लोग खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। बिरुदेव में इस कठिन एग्जाम को पास करने का जुनून उस वक्त पैदा हुआ जब उनका फोन खो गया था और पुलिस ने गरीब समझकर उनकी रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की। यूपीएसी का एग्जाम क्लियर करने के बाद खुशी मनाते बिरुदेव का ये वीडियो FirstBiharJharkhand ने अपलोड किया है।

बिरुदेव सिद्धाप्पा ढोणे के संघर्ष रुला देंगे

बिरुदेव सिद्धाप्पा ढोणे को UPSC में 551 वी रैंक मिली है। इस कठिन और बड़ी परीक्षा को पास करने वाले पूरे इलाके के बिरुदेव इकलौते इंसान हैं। 27 साल के बिरु को उनके रिजल्ट की जानकारी दोस्त ने आकर दी थी। जब ये जानकारी परिजनों को हुई तो वह खुशी से झूम उठे। बिरुदेव घर चलाने के लिए बकरियां चराते थे और मन लगाकार पढ़ाई भी करते थे। उसी मेहनत का फल है उन्होंने अपने सपने को पहली बार में ही पूरा कर लिया। बिरुदेव ने दिल्ली से कोचिंग की और इस कठिन परीक्षा को पास किया। बिरुदेव के संघर्ष 12th Fail वाले रियल हीरो IPS Manoj Kumar Sharma से कम नहीं हैं। इनकी स्ट्रगल पर 12 फेल का पार्ट 2 बन सकता है,लेकिन किसी और नाम से क्योंकि वह 12वीं में बहुत अच्छे नंबर से पास हुए थे।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories