LIC AAO/AE Result 2025: एलआईसी एएओ रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। यह जानकर उन सभी उम्मीदवारों के चेहरे खिल उठेंगे जिन्होंने असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (एएओ – जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट) और सहायक अभियंता (एई – सिविल/इलेक्ट्रिकल) के पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा दी थी। इस भर्ती परीक्षा के नतीजे जल्द ही जारी होने वाले हैं, जिसका उम्मीदवारों को बेसब्री से इंतज़ार था। नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएँगे। नतीजे जारी होने के बाद, उम्मीदवार भारतीय जीवन बीमा निगम की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाकर अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
LIC AAO/AE Result 2025: कैसे करें चेक
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- होमपेज पर उपलब्ध ”रिजल्ट” लिंक पर क्लिक करें।
- आगे अभ्यर्थी लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
- अब आपके स्क्रीन पर रिजल्ट पीडीएफ फॉर्म में खुल जाएगा।
- नतीजे चेक करने के बाद डाउनलोड करके या फिर प्रिट लेकर रख लें।
एलआईसी एएओ भर्ती टाइमलाइन
गौरतलब है कि भारतीय जीवन बीमा निगम ने सहायक प्रशासनिक अधिकारी (एएओ – जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट) और सहायक अभियंता (एई – सिविल/इलेक्ट्रिकल) के कुल 841 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी। इसके लिए प्रारंभिक परीक्षा 3 अक्टूबर 2025 को आयोजित की गई थी। परिणाम अभी घोषित नहीं हुए हैं। एलआईसी एएओ भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी ही मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को भर्ती बोर्ड द्वारा साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। साक्षात्कार के बाद फाइनल रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। मेरिट लिस्ट में स्थान बनाने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: RPSC RAS Final Result: राजस्थान आरएएस फाइनल रिजल्ट जारी, कुशल चौधरी ने किया टॉप, चेक करें टॉपर्स लिस्ट