शुक्रवार, अक्टूबर 31, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशLucknow University: समर्थ पोर्टल बंद होने की ना लें टेंशन, इस साइट...

Lucknow University: समर्थ पोर्टल बंद होने की ना लें टेंशन, इस साइट पर करें लॉगिन, फटाफट होगा डेटा अपलोड

Date:

Related stories

Lucknow University:छात्रों और कर्मचारियों की समस्याओं को हल करने वाला समर्थ पोर्टल आज बंद हो जाएगा। ये एक सरकारी डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिसकी मदद से परीक्षा, परिणाम, एडमिशन सहित तमाम तरह के मैनेजमेंट से जुड़े काम किए जाते हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से इसमें तकनीकी खराबी की खबरें सामने आ रही थीं। जिसकी वजह से डेटा अपलोड करने की तारीख को लखनऊ विश्वविद्यालय 31 अक्टूबर 2025 कर दिया गया था। आज डेटा अपलोड करने की अंतिम तारीख है। इसके बाद सेवा का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार को लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करना होगा।

लखनऊ यूनिवर्सिटी का समर्थ पोर्टल बंद होने के बाद कहां और कैसे करें डेटा अपलोड?

लखनऊ यूनिवर्सिटी का समर्थ पोर्टल बंद होते ही उम्मीदवार आधिकारिक वे बसाइट lkouniv.samarth.edu.in पर लॉगिन कर सकते हैं। इसके साथ ही अपना डेटा अपलोड कर सकते हैं। इसके लिए बस कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा। सबसे पहले यूजर को लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.samarth.edu.in पर जाना होगा। यहां पर लॉगिन लिंक पर क्लिक करके जरुरी जानकारी भरनी होगी। इसके बाद पहले सेमेस्टर का डेटा अपलोड करके सबमिट कर सकते हैं। इसके बाद उम्मीदवार डेटा अपलोड की हार्ड कॉपी प्रिंट आउट निकाल सकते हैं। इसके साथ ही लखनऊ यूनिवर्सिटी की साइट पर जाकर जरुरी जानकारी देख सकते हैं।

समर्थ पोर्टल पर डेटा अपलोड करने की अंतिम तारीख

आपको बता दें, समर्थ पोर्टल से जुड़ी जानकारी पहले से ही लखनऊ यूनिवर्सिटी दे चुकी है। विश्वविद्यालय ने नोटिस जारी करते हुए लिखा था, “यह सूचित किया जाता है कि पूर्व निर्देशानुसार विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में प्रथम सेमेस्टर में प्रवेशित विद्यार्थियों का डाटा समर्थ पोर्टल पर उपलब्ध महाविद्यालय लॉगिन में LURN के माध्यम से दिनांक 27.10.2025 तक अद्यतन करने का निर्देश दिया गया है। उपरोक्त के दृष्टिगत विभिन्न महाविद्यालय तिथि बढ़ाने का अनुरोध कर रहे हैं, अतः विद्यार्थियों के हित में उक्त तिथि को 31.10.2025 तक बढ़ाया जाता है।”

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories